हरियाणा के भिवानी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस और हरियाणा पुलिस आमने- सामने खड़ी हो गई है, तस्करी के आरोप में राजस्थान में कथित रूप से जलाकर मार डाले गए दो मुस्लिम युवक जुनैद और नासिर के मामले में कम से कम तीन आरोपी हरियाणा पुलिस के लिए मुखबिर का काम करते थे।

इसका खुलासा हरियाणा पुलिस के दस्तावेजों से ही है। हरियाणा के फिरोजपुर झिरका थाने में 14 फरवरी को दर्ज एफआईआर में रिंकू सैनी का नाम पुलिस मुखबिर के तौर पर दर्ज किया गया था। यह प्राथमिकी हरियाणा के मवेशी वध अधिनियम के तहत दर्ज की गई थी।

क्या है पूरा मामला?

पिछले हफ्ते राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर की कथित तौर पर जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इस घटना के आरोपियों के हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस के साथ घनिष्ठ संबंध बताए जा रहे हैं। ये सभी संदिग्ध पशु तस्करों के बारे में मुखबिर के रूप में काम करते थे।

यहां तक कि वे सभी छापेमारी के दौरान भी पुलिस टीमों के साथ जाते रहते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पुलिस के ही रिकॉर्ड्स से ही ये पता चला है। नूंह के फिरोजपुर झिरका और नगीना पुलिस थानों में पिछले दो महीनों में दर्ज की गई कम से कम 4 एफआईआर में रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत को मुखबिर बताया है।

ये भी पढ़े- श्रद्धा हत्याकांड में जल्द शुरु होगा ट्रायल, केस सेशन कोर्ट ट्रांसफर