India News (इंडिया न्यूज़), BJP Leader Shot Dead, मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी किसान नेता अनुज चौधरी की निरंतर गोलियां से मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता की खौफनाक हत्या का मामला सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के अनुसार बीते रोज(गुरुवार) शाम को अनुज चौधरी अपने भाई के साथ सैर कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार 3 हमलावरों ने बीजेपी नेता गोलियों से छल्ली कर दिया और मौके से फरार हौ गए। घायल अनुज चौधरी को परिवार वालों ने तुरंत ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अनुज की मृत्यु हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अनुज के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक भिन्न बीजेपी नेता और ब्लॉक प्रमुख के बेटे सहीत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित की हैं।
पुलिस की 5 टीमों का गठन
इस घटना पर मुरादाबाद के एसएसपी ने बताया कि मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में कल शाम बीजेपी किसान नेता अनुज चौधरी की निरंतर गोलियां से मारकर हत्या का मामला सामने आया। जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने अनुज चौधरी गोली मार दी। ब्राइट स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर दो संदिग्धों अनिकेत और अमित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। एसएसपी ने आगे बताया कि इस हत्या के खुलासे के लिए उन्होंने पुलिस की 5 टीमें गठित की हैं, जिसमे 4 इंस्पेक्टर, 3 सीओ समेत एक एसओजी टीम को ज़िम्मेदारी दी गई है और जल्द ही हत्त्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
Also Read:
- Pakistani Drone: सरहद पर आसमान में उड़ती ‘हाईटेक आफत’, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां
- MP में चुनावी सरगर्मी के बीच बढ़ी कथावाचकों की मांग, छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कारवाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा