Chhattisgarh Murder Case: नशा एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से इंसान होश खो बैठता है और ऐसे होश खो बैठता है कि उसे कुछ नजर नहीं आता. कई बार नशे में इंसान कुछ ऐसा कर बैठता है जिसका बाद में उसे पछतावा होता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सामने आया है. दरअसल, यहां एक पति-पत्नी शराब पार्टी कर रहे थे. फिर किसी बात पर उनमें बुरी तरह झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पति ने उठाया बड़ा कदम
जिसके बाद हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पति इतना नशे में था कि लाश के पास ही घोड़े बेचकर सो गया. पूरी रात लाश के साथ सोने के बाद जब पति की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि पास में ही उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी. इस दौरान लाश देखकर वो चीख पड़ा. चीख सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए. फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पति को अपने किए पर पछतावा हुआ, लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो गया.
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव की है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों को ही नशे की लत थी. बताया जा रहा है कि मृतका का नाम रनिया था. दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पिया करते थे. वहीं फिर शनिवार की रात भी दोनों शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर उनमे तू-तू मैं-मैं हो गई. पहले गाली-गलौज हुई, फिर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे. तभी पति ने धारदार हथियार से पति के सिर पर हमला कर दिया. इससे पत्नी के सिर से खून बहने लगा. बिना देर किए पति ने दोबारा हमला किया, वो भी पेट पर. और फिर क्या था, पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है.
होश आने पर उड़े होश
हमले के बाद, आरोपी अपनी पत्नी की लाश के साथ सो गया. सुबह जब उसका असर कम हुआ, तो उसे एहसास हुआ कि उसकी पत्नी मर चुकी है. पति चीख पड़ा. पड़ोसी आए और खून से लथपथ शव देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पति ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ.” वह रोते हुए बोला, “लेकिन अब क्या मतलब था? पत्नी तो पहले ही मर चुकी थी.” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जाँच जारी है.