Live
Search
Home > क्राइम > खचाखच 51 बार मारा पेचकस, चिर गई थी गर्लफ्रेंड की छाती, छत्तीसगढ़ का सबसे खूंखार मर्डर केस

खचाखच 51 बार मारा पेचकस, चिर गई थी गर्लफ्रेंड की छाती, छत्तीसगढ़ का सबसे खूंखार मर्डर केस

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा का ऐसा मर्डर केस जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, यहां एक बस कंडक्टर सेहबान खान ने अपनी 20 साल की गर्लफ्रेंड की 51 बार पेचकस से गोदकर हत्या कर दी थी.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 12, 2025 14:14:57 IST

Chhattisgarh Murder Case: ’24 दिसंबर 2022′ ये वो तारीख है जिसे छत्तीसगढ़ के कोरबा के लोग भूल नहीं सकते. ऐसा इसलिए क्यूंकि एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दरअसल, अहमदाबाद का एक बस कंडक्टर सेहबान खान जिसकी उम्र 30 साल है वो अपनी 20 साल की प्रेमिका की बेवफाई के शक में इतना बौखला गया  कि उसने पहले उसके साथ बलात्कार किया और इसके बाद उसके सीने पर पेचकस से 51 बार वार किया. इस घटना के बाद लड़की की मौत हो गई. खास बात ये है कि अब इस मामले में जिला अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

किसी और के साथ देख बौखलाया शख्स 

दरअसल, सेहबान खान अहमदाबाद से जयपुर आया था. वो जयपुर में किराए पर रहता था और चिश्ती बस सर्विस में कंडक्टर का काम करता था. बताया जा रहा है कि ये बस जयपुर से कोरबा के बीच चलती थी. इसी के चलते उसकी मुलाकात मदनपुर इलाके में पढ़ने वाली एक लड़की से हुई, जो अक्सर बस से आया जाया करती थी. इस दौरान दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और सेहबान ने उससे शादी करने का फैसला भी कर लिया. लेकिन कहानी तब ट्विस्ट तब आया  जब लड़की किसी और लड़के से बात करने लगी. इस पर सेहबान बौखला गया और लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी. 

51 बार मारे पेचकस 

बौखलाहट में सहबान ने हत्या की साजिश रची. वहीं फिर 24 दिसंबर 2022 को वो अहमदाबाद से फ्लाइट से रायपुर आया और वहां से कोरबा आया. होटल सलीम में ठहरने के बाद, वो मौका देखकर अपनी प्रेमिका के घर चला गया. दोनों के बीच चीख पुकार हुई. गुस्से में आकर सहबान ने पहले लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर पेचकस उठाकर उसके सीने पर 51 बार वार किए. घटना के समय घर में कोईनहीं था. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. हर तरफ सिर्फ खून ही खून था. इस वारदात के बाद आज भी इस इलाके में दहशत का माहौल है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?