Crime News: (Accused killed his daughter and wife) उत्तर प्रदेश के चित्रकुट से एक सनसनीखेज घटना सामने आया है, घटना बहिलपुरवा थाना के सेमरदहा गांव की है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी साथ ही खुद भी पेड़ पर बांधकर फांसी लगा ली। ये सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।

  • एक रील की इतनी भारी कीमत

  • प्रेमी के लिए खुशी मे काटा हाथ

  • गुस्से में आकर पिता ने उठाया ऐसा कदम

एक रील की इतनी भारी कीमत

आरोपी पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक लड़के के साथ एक रील देख ली थी, जिसके बाद उसे बेटी के प्रेम संबध के बारे में पता चला, फिर उसने गुस्से में आकर बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक पिता का नाम नंद किशोर त्रिपाठी है जानकारी के मुताबिक, उसकी बेटी खुशी ननिहाल में एक युवक के प्रेम में पड़ गई थी, जिसका विरोध नंद किशोर कर रहा था।आरोप है कि बदनामी से बचने के लिए पहले नंद किशोर ने बेटी को काफी समझाया, लेकिन खुशी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी।

प्रेमी के लिए खुशी मे काटा हाथ

फिर एक दिन अचानक ही खुशी ने हाथ में ब्लेड से अपने प्रेमी का नाम लिख दिया। सोमवार को सुबह नंदकिशोर ने जब यह देखा तो फिर उसने खुशी को पीटा लेकिन, वह प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी।

गुस्से में आकर पिता ने उठाया ऐसा कदम

इसी कड़ी में गुस्से में आग बबूला नंदकिशोर बंदूक लेकर कमरे में घुस गया और गोलियां चला दी। हालांकि,गोलियों की आवाज सुनकर लोग भागे-भागे आए, तब तक देर हो चुकी थी। नंदकिशोर ने बेटी और मां दोनों को मौत के घाट उतार दिया था और बंदूक लेकर फरार हो गया था और खुद को फांसी लगा ली थी। चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है।

ये भी पढ़ें- Chattarpur Crime: बेटे ने किया प्रेम विवाह, लड़की के पिता ने ससुर को पेड़ से बांधकर 2 दिन तक पीटा