Live
Search
Home > क्राइम > फूस के घर से फर्जी IAS तक… ‘नटवरलाल’ ललित किशोर की मां ने बताई बेटे की सनसनीखेज कहानी

फूस के घर से फर्जी IAS तक… ‘नटवरलाल’ ललित किशोर की मां ने बताई बेटे की सनसनीखेज कहानी

Lalit Kishore Fake IAS Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गिरफ्तार किए गए फर्जी IAS ऑफिसर ललित किशोर की, जिसकी अब पूरी कहानी सामने आ चुकी है. ललित की मां ने बेटे की पूरी कहानी खोल कर रख दी है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-14 18:49:51

Fake IAS Officer Arrested: 14 साल की उम्र,फूस की झोपड़ी,गरीबी से नफरत और सपनों में अफसरी का रुतबा लेकिन ये कहानी संघर्ष की नहीं, बल्कि यह कहानी है ठगी, फरेब और फर्जी IAS बनने के खतरनाक खेल की. हम बात कर रहें है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गिरफ्तार किए गए फर्जी IAS ऑफिसर ललित किशोर की, जिसकी अब पूरी कहानी सामने आ चुकी है. वह 14 साल की उम्र में घर से निकल गया था. ललित की मां ने बचपन से लेकर बेटे के अभी तक के पूरे कांड के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है ललित किशोर

ललित किशोर बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेहसौल वार्ड नंबर 37 का रहने वाला है. उसका घर आज भी घास-फूस की झोपड़ी है. उसकी मां, जहरी देवी और परिवार के दूसरे सदस्य उसी हालत में रह रहे हैं. उसकी मां बताती है कि ललित 14 साल की छोटी उम्र में घर से निकल गया था. उसके बाद वह कभी भी घर नहीं लौटा. वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी घर नहीं आया.
परिवार वालों के मुताबिक, ललित ने कुछ समय तक सीतामढ़ी में कोचिंग क्लास चलाई थी. वह पढ़ा-लिखा और होशियार था. लेकिन अचानक वह गांव छोड़कर चला गया और अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए. उसने अपने शहर से बाहर शादी कर ली. वह पांच भाइयों में चौथा है, लेकिन उसके अपने परिवार से रिश्ते पूरी तरह से टूट गए थे.

पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

गोरखपुर पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, ललित पिछले छह महीनों से खुद को IAS ऑफिसर बता रहा था। वह सरकारी गाड़ियों, फर्जी पहचान पत्र और झूठी पहचान का इस्तेमाल करके असली ऑफिसर की तरह इंस्पेक्शन करता था. वह लोगों को टेंडर, नौकरी और सिस्टम में जान-पहचान का वादा करके उनसे पैसे ऐंठता था. इतना ही नहीं, उसका फर्जी लेकिन भरोसेमंद व्यक्तित्व इतना विश्वसनीय था कि उसने कथित तौर पर एक असली SDM के साथ भी बदतमीजी की. इस धोखाधड़ी में उसका साला अभिषेक कुमार और साथी परमानंद गुप्ता भी शामिल थे और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने कई लोगों को धोखा दिया.

उसकी मां, जहरी देवी का कहना है कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इतनी बड़ी धोखाधड़ी कर सकता है. वहीं, उसकी भाभी, संगीता देवी का कहना है कि ललित बचपन से ही चालाक था. फिलहाल, गोरखपुर पुलिस ललित किशोर से सख्ती से पूछताछ कर रही है. वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि उसने किस-किस को धोखा दिया और यह नकली IAS नेटवर्क कितना फैला हुआ है. यह धोखेबाज, जो एक फूस की छत वाले घर से आया था, अब जेल में है, और उसकी कहानी सिस्टम के लिए एक बड़ी चेतावनी बन गई है.

MORE NEWS