गाजियाबाद के विजयनगर में एक युवती से उसके ममेरे भाई ने बंदूक के दम पर दुष्कर्म किया आरोपी ने युवती पर शादी करने का दबाव डाल रहा था और मना करने पर रेस्तरां में बुलाकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

बंदूक के दम पर किया दुष्कर्म।

युवती प्रताप विहार की रहने वाली है। मामले की जानकारी देते हुए उसने बताया कि बीते मार्च महीने में उसके पिता की स्वर्गवास हो गया था। घर में बीमार मां के अलावा तीन भाई हैं जो सुबह काम पर चले जाते हैं। युवती का कहना है कि चार महीने पहले उसका ममेरा भाई घर में घुस आया और बंदूक से गोली मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वह फरार हो गया।

मारपीट की वीडियो बनाकर किया वायरल।

युवती का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ममेरा भाई उस पर शादी का दबाव बना रहा है। पारिवारिक मामला होने के चलते पहले वह चुप रही, लेकिन 29 अगस्त को आरोपी उसके घर पहुंचा और तमंचे के बल पर उसे बाइक पर बैठाकर प्रताप विहार के रेस्टोरेंट में ले गया। वहां जाकर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, मारपीट की वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने का पता लगने पर युवती ने विजयनगर थाने में शिकायत दी। पीड़िता की शिकायत मिलने पर विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ेBollywood News: चकदा एक्सप्रेस के सेट से सामने आई नई तस्वीर,फिल्म में महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में अनुष्का आएंगी नजर।