Greater Noida Student Suicide: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के हॉस्टल में बेल्ट और पाइप से पिटाई के बाद एक स्टूडेंट ने खुदखुशी कर ली. मृतक छात्र चौथे तल के कक्ष संख्या-404 में रहता था. दोस्तों का आरोप है कि वह शुक्रवार की रात करीब नौ बजे हॉस्टल पहुंच गया था. जबकि बाहर से लौटने की समय-सीमा रात 10 बजे तक है. हॉस्टल स्टाफ ने उस पर शराब पीने का आरोप मढ़ दिया. उदित ने 10 हजार रुपए का जुर्माना भी जमा कर दिया. इसके बावजूद वार्डन ने उसके पिता को फोन कर शिकायत की, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया.
बेल्ट से की पिटाई
छात्रों का आरोप है कि इसके बाद कुछ वार्डनों और कर्मचारियों ने उदित के साथ डेढ़ घंटे तक हाथापाई की और फिर बेल्ट और पाइप से भी पीटा. उदित बार-बार कहता रहा कि उसके पिता ने आज तक उस पर हाथ नहीं उठाया लेकिन हॉस्टल स्टाफ की मारपीट से वह गहरे सदमे में चला गया. कुछ देर बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना के समय अधिकांश छात्र सो रहे थे. हंगामा सुनकर वे बाहर निकले तो स्थिति भयावह थी. एक अन्य चश्मदीद जितेंद्र प्रताप के अनुसार, सूचना मिलने पर वह रात करीब दो बजे हॉस्टल पहुंचे. उस समय तक हॉस्टल का मालिक भीतर मौजूद था.
छात्रों में दहशत का माहौल
आरोप है कि छात्र के साथ करीब डेढ़ घंटे तक मारपीट की गई. कई छात्रों का यह भी कहना है कि उदित को धक्का दिया गया था, हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस आरोप से इंकार किया है. घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है. सुरक्षा को लेकर आशंकित कई छात्र हॉस्टल खाली करने लगे हैं. उस समय हॉस्टल में 200 से ज्यादा छात्र थे. पुलिस ने शनिवार सुबह हॉस्टल में आने-जाने वालों से पूछताछ की और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
घटना से नाराज परिजन ने शनिवार शाम को छात्र की मौत के मामले में कार्रवाई और पीड़ित छात्र को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इसमें आसपास के हॉस्टल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को झांसी ले गए. मामले में देर शाम तक छात्र की पोस्टम़ॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ सकी. परिजन से पुलिस ने कहां कि रविवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट साझा की जाएगी. फिलहाल, आगे की जांच जारी है.