क्या है पूरा मामला?
4 अक्टूबर को महिला ने मकान मालिक अशोक यादव को बताया कि बाथरूम की लाइट काम नहीं कर रही है. इसके बाद यादव ने लाइट ठीक कराने के लिए अपने भरोसेमंद इलेक्ट्रीशियन चिंटू को भेजा. उस समय किसी को अंदेशा भी नहीं था कि इसी बहाने कुछ ऐसा होने जा रहा है जो कपल की ज़िंदगी को झकझोर देगा. कुछ दिनों बाद महिला के पति ने बाथरूम में बल्ब होल्डर के पास एक ढीला पेंच देखा. जिज्ञासा के चलते उसने टॉर्च से अंदर झांका और होल्डर के भीतर एक छोटा सा हिडन कैमरा देखकर सन्न रह गया. ये कैमरा इस तरह फिट किया गया था कि किसी की नज़र आसानी से उस पर न पड़े. जब कपल ने इस बारे में मकान मालिक अशोक यादव से बात की, तो उसने न केवल अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया बल्कि दंपति को पुलिस में शिकायत करने से धमकाया भी. लेकिन महिला और उसका पति पीछे नहीं हटे.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
कपल ने साहस दिखाते हुए मधुरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने मकान मालिक अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया. इलेक्ट्रीशियन चिंटू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कैमरे से रिकॉर्ड की गई फुटेज का इस्तेमाल कहां और कैसे किया गया.