होम / Crime / Jaipur Murder Case: ताई की हत्या कर लाश के टुकड़े करने वाले आरोपी पर पुलिस को है साइको होने का शक

Jaipur Murder Case: ताई की हत्या कर लाश के टुकड़े करने वाले आरोपी पर पुलिस को है साइको होने का शक

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : December 18, 2022, 6:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Jaipur Murder Case: ताई की हत्या कर लाश के टुकड़े करने वाले आरोपी पर पुलिस को है साइको होने का शक

राजस्थान के जयपुर में 60 वर्षीय सरोज शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि आरोपी मनोरोगी हो सकता है इस केस में आरोपी मृतका का भतीजा है समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विद्यानगर पुलिस ने रविवार 18 दिसंबर को कहा संदेह है कि आरोपी अनुज शर्मा मानसिक विकार से पीड़ित है और गुस्से में आकर उसने इस घिनोनी वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के मुताबिक, उस चाकू का पता लगाया जा रहा है जिसे आरोपी ने पीड़िता के शव को काटने के लिए पहले इस्तेमाल किया था वारदात के बाद से अपार्टमेंट के निवासी चौकन्ने हैं और अब वे अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्याधर नगर के लालपुरिया अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपार्टमेंट ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं इसी अपार्टमेंट में वारदात को अंजाम दिया गया था।

कैसे पकड़ा गया आरोपी? 

पुलिस के अनिुसार आरोपी की उम्र 32 साल है उसने बीटेक की पढ़ाई की है 2013 से वह हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ा था, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी विधवा ताई के शव के टुकड़े करने के लिए मार्बल कटर का इस्तेमाल किया था और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया।

डीसीपी नॉर्थ जयपुर परिस देशमुख के अनुसार, आरोपी ने 11 दिसंबर को अपनी ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को आरोपी पर शक हुआ घर में रसोई में खून के धब्बे देखे गए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक सूटकेस घसीटता देखा गया पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी आर्थिक तौर पर अपनी ताई पर ही निर्भर था मृतका का एक बेटा और एक बेटी है और बेटा विदेश में रहता है।

Tags:

rajasthan crime newsRajasthan Policeराजस्थान अपराध समाचारराजस्थान पुलिस"

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT