इंडिया न्यूज़ (In missing girl’s deadbody being found) उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन दिन से लापता बच्ची का शव सुनसान खेत में मिलने से मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार छह वर्षीय बच्ची का शव एक खेत से बरामद हुआ। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि बच्ची की हत्या से पहले उसका यौन शोषण किया गया है।

  • केस की जांच शुरु

  • चार लोगों के खिलाफ एफआईआर

  • गांव में तरह-तरह की चर्चा

केस की जांच शुरु

कई घंटे बाद भी जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, देर रात तक जब उसका कुछ पता नही चला तो परिवार ने सजेती पुलिस थाने में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा और भाई सुल्तान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।

चार लोगों के खिलाफ एफआईआर

काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित परिवार ने उसी दिन देर रात सजेती पुलिस थाने में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा, भाई सुल्तान और पिता राम प्रकाश समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

गांव में तरह-तरह की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मासूम का शव मिलने के बाद से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। कुछ कह रहे हैं की ऐसा करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए, तो कुछ इसको होली के त्योहार के मद्देनजर टोना टोटका बता रहे हैं। तो दूसरी तरफ लोग कह रहें हैं कि अपना काम सिद्ध करने के लिए किसी ने मासूम की बलि दी है।

ये भी पढ़ें- Model Abby Choi Murder: सूप पोर्ट में मिला मॉडल के शव का सिर, पारिवारिक रंजिश का था मामला