Kerala Train: केरल से कुछ दिन पहले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में दूसरे व्यक्ति को आग लगा दी थी। मामले को लेकर अब सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की टीम को जीत मिली है। पुलिस ने कहा कि ट्रेन से कूदते समय आरोपी को चोट आ गई थी।

जिसका इलाज रत्नागिरी के सिविल अस्पताल में चल रहा है, लेकिन जैसे ही उसे छापेमारी की सूचना मिली वह इलाज पूरा किए बिना अस्पताल से भाग गया। टीम ने केरल ट्रेन फायर मामले में फरार आरोपी शाहरुख सैफी को मंगलवार 4 अप्रैल रात महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है मामला?

केरल के कोझिकोड में रविवार 2 अप्रैल को एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। साथ ही 9 यात्री आग में झुलस गए थे।

ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं जैकलीन, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई आज