Gorakhpur Firing Incident: गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे जन्मदिन की पार्टी हो रही थी. उसी दौरान कुछ विवाद हुआ, जिसमें एक युवती ने गोली चला दी.इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं आखिर कौन है वो युवती और पूरी वारदात.
क्या है पूरा मामला?
बीते मंगलवार यानी कि 20 जनवरी को अंशिका नाम की लड़की का जन्मदिन था. वह अपने दोस्तों के साथ कार से मॉडल शॉप के पास गई थी. वहां वह अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थी. उसी दौरान उसका एक प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजर से झगड़ा हो गया. आरोप है कि अंशिका ने पिस्तौल निकालकर मैनेजर को डराने की कोशिश की. इसी हाथापाई में मैनेजर के दोस्त को पेट में गोली लग गई. उसे गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है.
कौन है अंशिका?
अंशिका मूल रूप से हरपुरबुढाट की रहने वाली है. वह सिंघारिया में किराए के कमरे में रहती है. उसके शौक बड़े खर्चीले हैं और उसे दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की आदत है. इसी कारण उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है. महंगे कपड़े पहनना, नए मोबाइल फोन बदलना और दोस्तों के साथ समय बिताना अंशिका की आदत है. अंशिका का इंस्टाग्राम पर अंकिता सिंह नाम से प्रोफाइल है, जिसमें 7 हजार 500 फॉलोवर हैं, जिसमें उसने करीब 700 वीडियो भी शेयर किए हुए हैं.
हॉस्पिटल मैनेजर ने लगाया आरोप
द्विवेदी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के मैनेजर विशाल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. उनके आरोप के अनुसार, अंशिका और उसके साथी बंटी वर्मा ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर पहले 12,000 रुपये और फिर 50,000 रुपये की मांग की. उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. अंशिका का नाम पहले भी वाहन चोरी और फर्जी नंबर प्लेट के मामलों में सामने आ चुका है.
पुलिस कर रही जांच
जांच में यह भी पता चला है कि उस पर दिल्ली से किराए पर ली गई कार को वापस न करने और उस पर अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट लगाकर उसका इस्तेमाल करने का आरोप है. पुलिस अब मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स, वित्तीय लेनदेन और सोशल मीडिया गतिविधियों के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई जनता की शिकायतों और डिजिटल सबूतों पर निर्भर करेगी.