क्या हैं पूरा मामला?
ड्यूटी छोड़कर घर पहुंचा जवान अपनी सर्विस इंसास राइफल लेकर सीधे उमेंदी भांठागांव पहुंचा. यहां मंदिर चौक के पास उसने पहले अपनी 21 वर्षीय साली मदालसा बिन्धराज को घर में घुसकर दो गोली मारी. जब वह वहां से भागने लगा तो उसका चाचा ससुर राजेश कुमार (35) उसे रोकने के लिए पीछे दौड़ा. तभी आरोपी ने मेन रोड पर उसे भी दो गोलियां दाग दीं. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.