India News (इंडिया न्यूज), Panipat Aryan murder Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने किशोर आर्यन की हत्या मामले में सोमवार को नाबालिग आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात के मास्टरमाइंड विदेश में बैठे आरोपी साहिल के कहने पर साजिश के तहत वह आर्यन को घर से बुलाकर ले गया था। आरोपी साहिल द्वारा उसको वॉटसअप कॉल पर हत्या की पूरी प्लानिंग बता उसे 2 लाख रुपए कैश व नया मोबाइल फोन देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। Panipat Aryan murder Case

यमुनानगर में एक निजी कॉलेज के गुमशुदा वार्डन को ढूंढने पहुंची पुलिस ने बंद दरवाजे को तोड़ा तो अंदर का सीन देख रह गई सन्न, तुरंत कार्रवाई में जुटी   

  • विदेश में बैठे वारदात के मास्टरमाइंड चचेरे भाई आरोपी साहिल ने नाबालिग आरोपी को 2 लाख रुपए व नया मोबाइल फोन देने का प्रलोभन दिया था

Panipat Aryan murder Case : नाबालिग आरोपी साजिश के तहत आर्यन को घर पर बुलाने गया

गिरफ्तार हो चुका सोनीपत के राजपुरा निवासी आरोपी प्रदीप अपने गांव निवासी नाबालिग साथी आरोपी के साथ 26 मार्च को सुबह बाइक पर सवार होकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए मांडी गांव में आया। तभी नाबालिग आरोपी साजिश के तहत आर्यन को घर पर बुलाने गया। उसने आर्यन को कहा की साहिल के दोस्त मिलने के लिए आए है। नाबालिक आरोपी यह बात बोलकर आर्यन को अपने साथ ले गया। घर से निकलते की नाबालिग आरोपी ने आर्यन को उनके लिए खाने पीने का सामान लेकर चलने के लिए कहा तो आर्यन ने दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बोतल व नमकीन खरीदी।

आर्यन को चाकू लगते ही नाबालिग आरोपी वहां से भाग गया

इसके बाद नाबालिक आरोपी आर्यन को मांडी से बांध गांव की सड़क पर ले गया। जहां गेहूं के खेत में पहले से मौजूद आरोपी प्रदीप व उसके नाबालिग साथी आरोपी ने आर्यन को थप्पड़, घूसों से पिटाई करने के साथ चाकू घोप दिया। आर्यन को चाकू लगते ही नाबालिग आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद आरोपी प्रदीप व उसके साथ आए दूसरे आरोपी ने आर्यन पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किये और उसकी हत्या कर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। Panipat Aryan murder Case

मंत्री राव नरबीर सिंह ने की जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता, सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा के दिए निर्देश

5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रदीप व युकेश से गहनता से पूछताछ कर रही

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया गया। वहीं मामले में 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रदीप व युकेश से पुलिस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है। Panipat Aryan murder Case

विदेश में बैठे आरोपी साहिल के कहने पर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था

सीआईए टू पुलिस टीम ने आर्यन की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर शुक्रवार को आरोपी प्रदीप व आरोपी युकेश को डाहर चौक से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने मृतक आर्यन के चचेरे भाई विदेश में बैठे आरोपी साहिल के कहने पर अपने दो अन्य नाबालिक साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। Panipat Aryan murder Case

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि विदेश में बैठे साहिल ने आर्यन के परिवार की प्रोपर्टी हड़पने के लिए उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची और गांव निवासी आरोपी युकेश को 10 लाख रूपए व एक एकड़ जमीन का प्रलोभन देकर आर्यन व उसके परिवार की हत्या करने के लिए उसे तैयार किया था। आरोपी युकेश के अपने फुफेरे भाई आरोपी प्रदीप व उसके नाबालिक साथी आरोपी से आर्यन की हत्या कराई थी।

Panipat Aryan murder Case : यह है मामला

थाना इसराना में आशा पत्नी जसवीर निवासी मांडी ने 26 मार्च को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके लड़के आर्यन (18) को सुबह करीब 10 बजे गांव निवासी नाबालिग घर से बुलाकर ले गया था। आर्यन देर शाम तक भी घर नहीं आया। उसने नाबालिग को फोन कर पूछा तो उसने फोन पर दुर्व्यवहार किया और आर्यन के बारे में बताने से मना कर दिया।

थाना इसराना में आशा की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आर्यन की तलाश शुरू कर दी थी। 27 मार्च को मांडी से बांध गांव की सड़क किनारे गेहू के खेत में आर्यन का शव मिला था। आर्यन की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर आरोपियों की आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat Aryan murder Case

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस में प्रवासी हरियाणवी समुदाय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया संवाद, इस बात के लिए ‘मांगा विशेष सहयोग’