Live
Search
Home > क्राइम > ग्वालियर में गर्भवती महिला का अपहरण: बदमाशों ने किया घरवालों को बुरी तरह घायल

ग्वालियर में गर्भवती महिला का अपहरण: बदमाशों ने किया घरवालों को बुरी तरह घायल

मध्य प्रदेश ग्वालियर शहर से एक गर्भवती महिला की किडनैपिंग का मामला, डेढ दर्जन से अधिक हथियारों से लैस अपने साथियों के साथ इस भयानक वारदात को अंजाम दिया

Written By: Team Indianews
Last Updated: October 9, 2025 15:10:57 IST

MP Kidnapping, (Santosh singhकी रिपोर्ट): मध्य प्रदेश की ग्वालियर शहर से एक गर्भवती महिला की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. आरोपी योगेंद्र उर्फ योगी जिला मुरैना का हिस्ट्रीशीटर है, उसने डेढ दर्जन से अधिक हथियारों से लैस अपने साथियों के साथ इस भयानक वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर महिला के साथ ससुर और पति पर भी जानलेवा हमला किया और तावड़तोड़ के साथ-साथ फायरिंग भी की. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है

ग्वालियर तिघरा थाना क्षेत्र 

गुर्जा गांव में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब जिला मुरैना का बदमाश योगेन्द्र गुर्जर उर्फ योगी ने अपने गिरोह के डेढ़ दर्जन करीब 20 से भी अधिक साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए घर में घुस गए और गिर्राज गुर्जर की गर्भवती पत्नी अंजू उर्फ रीना का किडनैप कर ले गया और अंजू को किडनैप करने से पहले अंजू के ससुराल वालों की बंदूक के बटों से जमकर पिटाई की इस घटना में घायल चार लोगों को गंभीर चोट आयी और उसके बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ह.

घटना वजह क्या है ? 

दरसल वारदात की असली वजह अंजू और गिर्राज की शादी है गर्भवती अंजू सेंसई पुरा जिला श्योपुर की रहने वाली है अंजू की गुर्जर के साथ शादी से पहले उसकी शादी योगी से शादी तय हुई थी. और अंजू की योगी से बातचीत भी होने लगी थी. इस बीच अंजू के परिजनों को पता चला गया कि योगी अपराधी है तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया और अंजू की शादी पुलिस की सुरक्षा में ग्वालियर के गुर्जा गांव में गिर्राज गुर्जर से साथ साल 2024 में कर दी गयी थी.

योगेंद्र उर्फ योगी  का चैलेंज 

यह बात योगी को लग गयी और फिर बदमाश योगी ने भी चैलेंज दिया की अंजू के पति गिर्राज की हत्या कर अंजू से शादी करेगा और बुधवार मध्य रात्रि  को योगी करीब 20 हथियारबंद बदमाशों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गिर्राज के घर पहुंचा जहां बंदूकों के दम पर अपनी प्रेमिका अंजू को किडनैप कर ले गया, और विरोध करने वालों को  बंदूक के बट और लाठियों से बुरी तरह से मारा. 

कितने हुए घायल ? 

इस घटना में अंजू के ससुर बृजलाल गुर्जर, सास भगवती गुर्जर, दादी सास धनवंती गुर्जर और चचिया ससुर रामेश्वर गुर्जर घायल हुए हैं. आधी रात में ऐसी घटना को देख जब गांव वाले मदद के लिए आगें आए तो उन हथियारों से लैस बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी. इस बात की खबर पुलिस को भी  लग गयी और पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे.तभी पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए अलग-अलग टीमों को पीछे लगाकर पकड़ने की सोची. लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाये, अभी तक पुलिस को अंजू का कोई पता नहीं लगा पायी है और तलाश में जुटी है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?