क्या था पूरा मामला?
प्राथमिक रिपोर्ट में क्या सामने आया?
प्राथमिक रिपोर्ट में श्वसन मार्ग अवरुद्ध होने के संकेत मिले. इसके बाद माता-पिता से कड़ी पूछताछ की गई. करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार मां ने ही बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था. मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला बेटे की चाह रखती थी, लेकिन बेटी होने के कारण वह पहले से ही मानसिक रूप से परेशान थी.