पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ नमाज न पढ़ने पर मुहम्मद सोहेल नाम के 24 साल के बेटे की उसके ही पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी। यह घटना गुलिस्तान-ए-जौहर क्षेत्र के ब्लॉक 11 की बताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कातिल अब्बा की शिनाख्त हाजी मुहम्मद सईद के रूप में की गई है।

सोते-सोते किया हथौड़े से वार

दरअसल, बुधवार (22 फरवरी) की सुबह जब हाजी मुहम्मद फजर की नमाज पढ़कर वापस घर आया, तो उसने अपने बेटे को सोते हुए पाया। इसके बाद सईद ने बिना कुछ बोले सोहेल पर हथौड़े से दनादन वार कर दिए, जिससे सोहेल की उसी वक्त जान चली गई।

आरोपि ने दावा किया कि उसने सोहेल समेत अपने सभी बच्चों को वक़्त पर नमाज अदा करने के लिए बार-बार चेतावनी दी थी, मगर सोहेल ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस बात से आगबबूला सईद ने अपना आपा खो दिया और अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक हथौड़ा और चाकू बरामद किया गया है।

इसके बाद पुलिस ने मुहम्मद सोहेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर पहुँचाया। शाहराह-ए-फैसल थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में हाजी मुहम्मद सईद (अब्बा) के खिलाफ ​केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा, समर्थकों ने थाने पर बोला था हमला