India News (इंडिया न्यूज़), Prayagraj News: उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्याकांड मामले में पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई प्रगति पर है। शनिवार को भी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के ओखला में छापेमारी कि थी। पुलिस और एसटीएफ अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब फातिमा की तलाश में है। हालांकि, पुलिस को अभी तक सद्दाम और जैनब के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस को शक है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के भी दिल्ली में मौजूद है। पुलिस ने शाहीन बाग स्थित अतीक के फ्लैट पर छापेमारी की है। अतीक के फ्लैट पर ताला बंद मिला। पुलिस ने पुरानी दिल्ली के कई होटलों से भी जानकारी जुटाई है, पुलिस सद्दाम, जैनब और शाइस्ता की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि सद्दाम की गिरफ्तारी से अतीक अहमद और अशरफ की बेनामी संपत्तियों का और भी खुलासा हो सकता है। अशरफ के साले सद्दाम पर शूटर्स की मदद का आरोप भी है।
उसने अपने दोस्तों के जरिए शूटर्स को मदद पहुंचाई है पुलिस का दावा है कि सद्दाम ने ही शूटर्स को बड़ी रकम भी मुहैया कराई है। गुप्त तरीके से सद्दाम और दोस्तों के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि कई खातों से बड़ी रकम का ट्रांसफर हुआ है। दो वकीलों के खातों में रुपए भी रुपए भेजे जाने की बात सामने आई है पुलिस रुपए ट्रांसफर करने की वजह जानने के लिए जांच कर रही है। रुपए भेजने के मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर का भी नाम आ रहा है।
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…