29
Mohali Kabaddi Tournament Firing: पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बालाचौरी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. राणा को करीब से चेहरे पर तीन से चार गोलियां मारी गईं और वह गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार को हुई जब टूर्नामेंट पूरे जोश में था और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. अचानक गोली चलने की आवाज से पूरे मैदान में अफरा-तफरी मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. राणा बालाचौरी की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Mohali, Punjab: Police and other security forces reach the spot as unidentified motorcycle-borne assailants open indiscriminate fire at the Kabaddi Tournament in Sector 79.
SSP Harmandeep Singh Hans says, “A kabaddi match was taking place in Sohana. 2 or 3 people… pic.twitter.com/T0FOkHQ7oo
— ANI (@ANI) December 15, 2025
मामले पर मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने क्या कहा?
मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने भी इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दो से तीन हमलावर थे. अपराध करने के बाद वे मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. पुलिस इलाके के CCTV फुटेज देख रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि हमलावर राणा बालाचौरी के पास उनके साथ सेल्फी लेने के बहाने आए थे. जैसे ही राणा रुके, उन्होंने अचानक गोली चला दी,
हमले पर चश्मदीदों ने क्या कहा?
घटना के चश्मदीदों के बयान भी सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में लोगों को लगा कि पटाखे चलाए जा रहे हैं. हमलावरों ने दर्शकों में दहशत फैलाने के लिए हवा में भी गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट के शाम के मैचों के दौरान अवॉर्ड सेरेमनी में एक मशहूर पंजाबी सिंगर आने वाले थे, इसीलिए मैदान में इतनी भीड़ थी. पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है. हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं. राणा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत गंभीर है.