मिलिट्री इंटेलिजेंस तिब्बड़ी कैंट के इनपुट पर थाना सिटी पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जो नौजवानों को आर्मी में भर्ती या नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगती थी एमआई के इनपुट पर पुलिस ने महिला अमनप्रीत कौर निवासी बल को गिरफ्तार किया है उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
महिला के खिलाफ जसप्रीत सिंह निवासी पठानकोट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल में पास करवाने व नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उक्त महिला की ओर से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई इसके बाद महिला एमआई के जरिये पुलिस के शिकंजे में आ गई जांच में पता चला कि महिला ऐसे नौजवानों को अपना शिकार बनाती थी जो कि मेडिकल फिटनेस टेस्ट के दौरान मेडिकल अधिकारी द्वारा अनफिट घोषित किए जाते थे और उन्हें डॉक्टरी तौर पर फिट करवाने के लिए उनसे पैसे ऐंठती थी इस पूरे रैकेट में महिला लोगों को यह कहकर विश्वास में लेती थी कि वह तिब्बडी कैंट में स्टेशन हेडक्वार्टर में तैनात है और वहां पर उसकी स्टेशन हेडक्वार्टर के अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध हैं प्राथमिक जांच के दौरान अधिकारियों के साथ संपर्क होना सामने नहीं आया है।
जसप्रीत सिंह ने 2 सितंबर 2022 को तिब्बड़ी कैंट में आर्मी की भर्ती देखी थी, वहां उसने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया परंतु मेडिकल में मिलिट्री अस्पताल पठानकोट रेफर कर दिया गया इस दौरान जसप्रीत की मुलाकात अमनप्रीत कौर से उसके रिश्तेदार के जरिये हुई, जिसमें अमनप्रीत कौर ने दावा किया कि वह तिब्बडी कैंट में नौकरी करती है और उसकी वहां अच्छी जान पहचान है वह उसका मेडिकल पास करवा देगी जसप्रीत ने अमनप्रीत कौर को 75 हजार रुपये दिए लेकिन जब उसका पठानकोट में मेडिकल हुआ तो उसे अनफिट घोषित कर दिया गया।
जब जसप्रीत ने अमनप्रीत कौर को बताया तो उसने उसे बस स्टैंड गुरदासपुर में बुलाया और कहा कि वह उसे आर्मी में नौकरी लगवा देगी इसके लिए उसे अतिरिक्त 75 हजार रुपये देने होंगे जसप्रीत ने दोबारा उसे 75 हजार रुपये दिए। इस दौरान महिला ने उसे नकली ज्वाइनिंग लेटर उपलब्ध करवा दिया लेकिन उसे नौकरी पर नहीं लगवाया।
एमआई के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जालसाज महिला अमनप्रीत कौर ने अपने क्लाइंट को नकली गेट पास और पहचान पत्र तक उपलब्ध करवा रखा था जिसके जरिये उन्होंने तिब्बड़ी कैंट में भी एंट्री की थी और जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस महिला के खिलाफ 13 अक्तूबर 2022 को भी धारीवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उक्त महिला ने दो अन्यों के साथ मिलकर एक महिला को भी तिब्बडी कैंट में बड़ा अफसर लगाने के एवज में 60 लाख रुपये की ठगी की थी।
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…