होम / Punjab News: सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाली महिला गिरफ्तार, नकली गेट पास भी कराती थी मुहैया

Punjab News: सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाली महिला गिरफ्तार, नकली गेट पास भी कराती थी मुहैया

Divya Gautam • LAST UPDATED : December 31, 2022, 8:08 pm IST

मिलिट्री इंटेलिजेंस तिब्बड़ी कैंट के इनपुट पर थाना सिटी पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जो नौजवानों को आर्मी में भर्ती या नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगती थी एमआई के इनपुट पर पुलिस ने महिला अमनप्रीत कौर निवासी बल को गिरफ्तार किया है उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज

महिला के खिलाफ जसप्रीत सिंह निवासी पठानकोट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल में पास करवाने व नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उक्त महिला की ओर से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई इसके बाद महिला एमआई के जरिये पुलिस के शिकंजे में आ गई जांच में पता चला कि महिला ऐसे नौजवानों को अपना शिकार बनाती थी जो कि मेडिकल फिटनेस टेस्ट के दौरान मेडिकल अधिकारी द्वारा अनफिट घोषित किए जाते थे और उन्हें डॉक्टरी तौर पर फिट करवाने के लिए उनसे पैसे ऐंठती थी इस पूरे रैकेट में महिला लोगों को यह कहकर विश्वास में लेती थी कि वह तिब्बडी कैंट में स्टेशन हेडक्वार्टर में तैनात है और वहां पर उसकी स्टेशन हेडक्वार्टर के अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध हैं प्राथमिक जांच के दौरान अधिकारियों के साथ संपर्क होना सामने नहीं आया है।

ऐसे ठगती थी पैसे

जसप्रीत सिंह ने 2 सितंबर 2022 को तिब्बड़ी कैंट में आर्मी की भर्ती देखी थी, वहां उसने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया परंतु मेडिकल में मिलिट्री अस्पताल पठानकोट रेफर कर दिया गया इस दौरान जसप्रीत की मुलाकात अमनप्रीत कौर से उसके रिश्तेदार के जरिये हुई, जिसमें अमनप्रीत कौर ने दावा किया कि वह तिब्बडी कैंट में नौकरी करती है और उसकी वहां अच्छी जान पहचान है वह उसका मेडिकल पास करवा देगी जसप्रीत ने अमनप्रीत कौर को 75 हजार रुपये दिए लेकिन जब उसका पठानकोट में मेडिकल हुआ तो उसे अनफिट घोषित कर दिया गया।

जब जसप्रीत ने अमनप्रीत कौर को बताया तो उसने उसे बस स्टैंड गुरदासपुर में बुलाया और कहा कि वह उसे आर्मी में नौकरी लगवा देगी इसके लिए उसे अतिरिक्त 75 हजार रुपये देने होंगे जसप्रीत ने दोबारा उसे 75 हजार रुपये दिए। इस दौरान महिला ने उसे नकली ज्वाइनिंग लेटर उपलब्ध करवा दिया लेकिन उसे नौकरी पर नहीं लगवाया।

नकली गेट पास भी मुहैया कराया

एमआई के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जालसाज महिला अमनप्रीत कौर ने अपने क्लाइंट को नकली गेट पास और पहचान पत्र तक उपलब्ध करवा रखा था जिसके जरिये उन्होंने तिब्बड़ी कैंट में भी एंट्री की थी और जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस महिला के खिलाफ 13 अक्तूबर 2022 को भी धारीवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उक्त महिला ने दो अन्यों के साथ मिलकर एक महिला को भी तिब्बडी कैंट में बड़ा अफसर लगाने के एवज में 60 लाख रुपये की ठगी की थी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

भोजपुरी एक्ट्रेस Amrita Pandey ने की खुदकुशी, निधन से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट -Indianews
Homemade Face Serum: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर इस तरीके से तैयार करें विटामिन सी सीरम -Indianews
Ileana D’Cruz ने अपने काम को लेकर किया खुलासा, इंडस्ट्री में हक मिलने पर कही ये बात -Indianews
Khalistan Slogans: ट्रूडो की मौजूदगी में लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भारत ने किया कनाडाई राजनयिक को तलब
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट
ADVERTISEMENT