India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दिल दहला देने वाला क्राइम का मामला सामने आया है, यहां शुक्रवार 30 जून को ससुरालवालों ने बहू को डायन बताकर उसके साथ ऐसी हैवानियत करी कि लोगों सुनने वालों की रुह कांप उठेगी। ससुरालवालों ने महिला के शरीर को गर्म सलाखों से दागा, दांत तोड़ दिए और यहां तक की उसके बाल भी काट दिए गए। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता थाना पहुंचे और पूरी घटना बताई पुलिस अब मामले की जांच में जुड़ी है।
महिला का अस्पताल में भर्ती
महिला के पिता को जब घटना की जानकारी मिली कि उनकी बेटी के साथ इस तरह की हैवानियत हुई है, तो पिता समाज के लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे और देखा कि महिला की हालत बहुत खराब है। तब पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का इलाज अब राजस्थान जहाजपुर के एक अस्पताल में चल रहा है इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
ये है पूरा मामला
पीड़ित महिला के पिता ने शिकायत में बताया कि साल 2021 में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से अजमेर जिले के एक गांव में बेटी की शादी करवा दी थी। शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद बेटी के ससुरालवालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी। ससुरालवाले महिला को मायके भी नहीं भेजते थे और उसे डायन कहकर बुलाते थे।
शादी के एक साल के बाद महिला ने एक बेटे को भी जन्म दिया। पीड़िता के पिता के अनुसार, बेटी की शादी के समय उन्होंने दहेज में कूलर, टीवी से लेकर सोने-चांदी के गहने तक कई सामान दिया था। इसके बावजूद भी उनकी बेटी को ससुराल में काफी परेशान किया जाता था और बेटी को डायन कहकर उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता था।
ये भी पढ़ें- France Riots: फ्रांस में दंगे के बीच बंदूक की दुकानों में दंगाइयों ने की लूटपाट, राइफल पर किया हाथ साफ