कैसे शुरु हुआ मामला?
कार जैसे ही फतह स्कूल से आगे बढ़ी, तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवक अजहर खान और उसका साथी अमीनउद्दीन ने गाड़ी रुकवाई। दोनों ने ध्रुव पर हमला कर उसके हाथ से नकदी से भरा बैग छीन लिया। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब ध्रुव की मित्र पूजा कार से उतरकर सीधे अपने प्रेमी अजहर और उसके साथी के साथ खड़ी हो गई। इस दौरान ध्रुव को समझ आया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश थी।