Seema Haider: पाकिस्तान की हसीना ‘सीमा हैदर’ ने जब से भारत में कदम रखा है तब से ही वो चर्चाओं में है. बहुत से लोगों ने पाकिस्तानी जासूस के नजरिए से देखा. वहीं अब भी कई जांच टीमें ऐसी हैं जो सीमा हैदर को लेकर एक्टिव रहती हैं और समय समय पर जांच करती रहती हैं. आपकी जानकार के लिए बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर और उसके पति सचिन के नाम पर बड़ा कांड हो गया है। यह कांड करोड़ों का है। इसे देखते हुए ईडी भी एक्टिव हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 650 करोड़ के फर्जी आईटीसी घोटाला मामले में ईडी की एंट्री हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 650 करोड़ के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ईडी ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत कई ठिकानों पर तलाशी जारी है.
जांच में जुटीं टीमें
जांच एजेंसी का कहना है कि यह कार्रवाई उन आरोपियों और कंपनियों के खिलाफ है जो अवैध रूप से फर्जी कंपनियां, शेल कंपनियां बनाकर और फर्जी दस्तावेज बनाकर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रहे हैं. इसी मामले में जांच एजेंसी ईडी ने ईटानगर स्थित जोनल ऑफिस की टीम से इनपुट जुटाकर 11 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे से तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है. वहीं आपको बताते चलें कि तलाशी अभियान के दौरान काफी अहम सबूत जुटाए गए और जल्द ही इस मामले में कई आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
जानिए पूरा मामला
जांच एजेंसी ईडी के मुताबिक, लगभग 650 करोड़ के ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले’ मामले में कई हवाला कारोबारी, फ़र्ज़ी कंपनियों के निदेशक और इस घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपी जाँच एजेंसी के रडार पर हैं. इन लोगों ने बिना कोई वास्तविक कारोबार किए फ़र्ज़ी बिल बनाकर सरकार से लगभग 650 करोड़ रुपये के टैक्स का फ़ायदा उठाया. जाँच एजेंसी को यह भी शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल हवाला और दूसरे अवैध धंधों में किया गया है.
दिल्ली में अभी सताएगी गर्मी या फिर बरसेंगे बदरा, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल