होम / Crime / मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई

मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 13, 2025, 11:34 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई

Crime News (मौसा ने भांजी के साथ की ये अश्लील हरकत)

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मोदी नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि, समाज में ये गंदगी कहां तक पहुंच गया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, मौसा ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उनके निजी अंगों से जबरदस्ती छेड़खानी की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने भांजी को जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना के बाद जब पीड़िता ने अपने परिजनों से शिकायत की तो पिता व चाचा ने उन्हें पीट दिया। 

पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि, कॉलोनी की एक युवती कॉलेज में पढ़ती है। उसके मुताबिक उसका मौसा उस पर बुरी नीयत रखता है। कुछ दिन पहले वह मां के साथ नानी के घर गई थी। वहां उसकी मौसी व मौसा भी आए हुए थे। जैसे ही युवती अपनी नानी के घर पहुंची तो वो कमरे में चली गई। इस गहमागहमी के बीच आरोपी मौसा आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके गुप्तांगों से छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। 

‘धोखे और पीठ में छुरा घोंपने की राजनीति…’ अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की महायुति में एंट्री को लेकर ये क्या कह दिया?

इंस्टाग्राम पर भेजा अश्लील मैसेज

जब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो उसका मौसा उसे जान से मारने की धमकी देकर कमरे से भाग गया। धमकी से डरी पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। इसके बाद उसका मौसा उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने लगा। उस पर अश्लील कमेंट करने का भी आरोप है। अब कुछ दिन पहले मौसा फिर घर पर आया। लड़की को अकेला पाकर उसने फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन इस बार पीड़िता बर्दाश्त नहीं कर सकी। जब इस पूरे मामले की पीड़िता ने अपने पिता और चाचा से शिकायत की तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी।

परिजनों को पीड़िता की बातों पर नहीं हुआ भरोसा

उसने सारी बात परिजनों को बताई। पीड़िता का आरोप है कि, परिजन उसकी बातों को गलत साबित करने लगे। चाचा और पिता ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। उससे कहा कि वह इस बात का जिक्र दोबारा न करे। इसके बाद से पीड़िता तनाव में है। उसे डर है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इस मामले में पीड़िता ने रविवार को मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

महाकुंभ में कर रहें कल्पवास? इन 21 नियमों का कर लिया पालन तो जीवन में नही करना होगा दुखों का सामना!

Tags:

crime newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT