Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक सनसनीखेज खुलासा किया हुआ है। आपको बता दे आरोपी ने श्रद्धा के कई पार्ट को जलाया था। दरअसल चेहरे, हाथों की कलाईयां व ऊंगलियां को ब्लोअर टॉर्च से जला दिया था। इसके लिए वह ब्लोअर टॉर्च महरौली मार्केट से खरीदकर लाया था। आरोपी ने बताया कि उसने श्रद्धा की पहचान मिटाने के लिए चेहरे व हाथों को जलाया था।
आपको बता दें कि पुलिस को अब तक कुल 13 हड्डियां मिल चुकी हैं। जिसमें सिर्फ 100 फुटा रोड श्मशान घाट के पास शव का जो टुकड़ा मिला है उससे पता लग रहा है कि वह महिला का शव है, वहीं अन्य जगहों से मिली हड्डियों से कुछ पता नहीं लग रहा है। बता दे कि पुलिस की जांच के बाद ये बात सामने आई कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को सबसे बाद में फेंका था। आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि फ्रिज खोलते समय वह सिर्फ श्रद्धा के चेहरे को देखता था।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी आफताब ने खुलासा किया है कि दोनों आपस में शादी नहीं करना चहाते थे। दोनों के बीच शराब, गांजा व बीड़ के नशे को लेकर झगड़ा होता था। इस वारदात वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था और झगड़े में श्रद्धा उसे बर्तन फेंक कर मार रही थी, तभी आरोपी ने श्रद्धा का गला दबा कर हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि हत्या के बाद वह डेटिंग एप के जरिए अन्य युवतियों के संपर्क में था। दिल्ली पुलिस ने डीएनए जांच के लिए श्रद्धा के भाई श्रीजय विकास वालकर व पिता विकास वालकर के खून के सैंपल ले लिए हैं। पुलिस जल्द ही हड्डियों को डीएनजी जांच के लिए भेजेगी। दूसरी दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने के लिए साकेत कोर्ट में आवेदन किया है।
बता दें कि आरोपी श्रद्धा के शव के टुकड़ो को लक्ष्मण झूला, उतराखंड में फेंकना चहाता था। जिसके लिए वह महरौली मार्केट से ब्रीफकेस खरीदकर लाया था। आपको बता दें कि वह पहले श्रृद्धा के साथ लक्ष्मण झूला घूमकर आया था, इसलिए ये जगह उसकी देखी हुई थी। मगर बाद में इसने प्लान बदल दिया था।
Also Read: आरोपी आफताब का कबूलनामा! पहले ही बना चुका था श्रद्धा की हत्या का मन
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…
India News (इंडिया न्यूज), Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज…