होम / Crime / श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा की बॉडी के मिले 13 टुकड़ों की होगी DNA जांच, डेटिंग ऍप के माध्यम से 20 से ज़्यादा लड़कियों से थी आफताब की दोस्ती,

श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा की बॉडी के मिले 13 टुकड़ों की होगी DNA जांच, डेटिंग ऍप के माध्यम से 20 से ज़्यादा लड़कियों से थी आफताब की दोस्ती,

BY: Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 17, 2022, 11:20 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

श्रद्धा हत्याकांड:  श्रद्धा की बॉडी के मिले 13 टुकड़ों की होगी DNA जांच, डेटिंग ऍप के माध्यम से 20 से ज़्यादा लड़कियों से थी आफताब की दोस्ती,

Shraddha Murder Case

नई दिल्ली: बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से हो रहे लगातार पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं, अब पता चला है कि आफताब की 20 से ज्यादा महिला दोस्त थीं। और हैरानी की बात ये है कि आफताब की सभी से दोस्ती बंबल डेटिंग एप से हुई थीं। इनमें से ज्यादातर महिला दोस्त उसके घर आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर महिला मित्रों से उसके नजदीकी संबंध थे। ये खुलासा आफताब पूनावाला ने दक्षिण जिले की महरौली पुलिस की पूछताछ में किया है।

  • आफताब के फ्लैट से मिले ब्लड के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। अगर इंसान का होगा तो पुलिस DNA मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती है।
  • क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पुलिस सोमवार रात आफताब को उसके फ्लैट पर ले गई थी। इसी दौरान उसके किचन में खून के ये निशान मिले।नार्को टेस्ट की तैयारी में पुलिस लगी हुई है.
  • श्रद्धा की बॉडी के मिले 13 टुकड़ों की DNA जांच होगी

दिल्ली पुलिस ने बंबल ऍप को लिखा लेटर

दक्षिण जिला पुलिस ने डेटिंग एप बंबल को लेटर भी लिखा है और मैसेज भी किया है। पुलिस ने एप मैनेजमेंट से आफताब की सभी महिला दोस्तों की जानकारी भी मांगी है। दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन महिलाओं से पूछताछ की जा सकती है।जिस ऍप के जरिये आफताब और दूसरी लड़कियों से दोस्ती करता था उसी ऍप के माध्यम से ही उसे श्रद्धा भी मिली थी. आफताब की श्रद्धा से बंबल एप के जरिए ही दोस्ती हुई थी। उस समय श्रद्धा कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और आरोपी कॉल सेंटर में नौकरी करता था, जानकारी में ये बात सामने आई कि आरोपी आफताब नया सिम लेकर एप पर हर बार नया एकाउंट बनाता और फिर लड़कियों से डेटिंग ऍप के जरिये दोस्ती करता था। हर युवती से दोस्ती करने के लिए वह अलग मोबाइल सिम का इस्तेमाल करता था। फिर उनसे मिलता और उनसे नजदीकी सम्बन्ध भी बनाता।

श्रद्धा की हत्या के बाद olx पर बेचा मोबाइल, फिर खरीदा नया फोन

जब आफताब ने श्रद्धा को मार डाला उसके बाद उसने अपना मोबाइल हैंडसैट ओएलएक्स पर बेच दिया था और सिम को तोड़कर फेंक दिया था, जिसके बाद फिर नया मोबाइल खरीदा और उस नए फ़ोन को चला रहा था. आफताब की दरिंदगी ने सारी हदें पार कर दी थीं,आरोपी ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद वह आरी लेकर आया था। आरोपी ने खाना मंगाया और शव के साथ ही बैठकर खाना खाया था. वहीं इस मामले पर आज पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराने की कोर्ट में मांग करेगी, जाहिर है कि कोर्ट में पुलिस आफताब के नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर अपना पक्ष रखेगी

Tags:

Aaftab PoonawalaDelhi Murder CaseDelhi Policeshraddha walkar murder case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT