संबंधित खबरें
मासूम बच्ची का पाकिस्तानी जल्लाद बाप, पहले टेप से बांधा और फिर बैट से पीट तोड़ी 25 हड्डियां; शख्स ने सुनाई बेटी की हत्या की खौफनाक कहानी
MP Crime: ननद की इज्जत न करना बहू को पड़ा भारी, सास ने दी खतरनाक सजा
MP Crime: सौतन का खौफनाक वार! पहली पत्नी पर चाकू से हमला कर ले ली जान…
Delhi Crime: पति के गुप्तांग काटने का खौफनाक मामला आया सामने, जानें पूरी खबर
Kanpur Crime: कानपुर में फिल्म 'दृश्यम' जैसा मामला! जिम ट्रेनर ने कर दिया कांड
Illegal Firecrackers in Delhi: दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखों के व्यापार पर बड़ी कार्रवाई, 1323 KG अवैध पटाखा जब्त; क्राइम ब्रांच ने 3 को पकड़ा
नई दिल्ली: बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से हो रहे लगातार पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं, अब पता चला है कि आफताब की 20 से ज्यादा महिला दोस्त थीं। और हैरानी की बात ये है कि आफताब की सभी से दोस्ती बंबल डेटिंग एप से हुई थीं। इनमें से ज्यादातर महिला दोस्त उसके घर आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर महिला मित्रों से उसके नजदीकी संबंध थे। ये खुलासा आफताब पूनावाला ने दक्षिण जिले की महरौली पुलिस की पूछताछ में किया है।
दक्षिण जिला पुलिस ने डेटिंग एप बंबल को लेटर भी लिखा है और मैसेज भी किया है। पुलिस ने एप मैनेजमेंट से आफताब की सभी महिला दोस्तों की जानकारी भी मांगी है। दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन महिलाओं से पूछताछ की जा सकती है।जिस ऍप के जरिये आफताब और दूसरी लड़कियों से दोस्ती करता था उसी ऍप के माध्यम से ही उसे श्रद्धा भी मिली थी. आफताब की श्रद्धा से बंबल एप के जरिए ही दोस्ती हुई थी। उस समय श्रद्धा कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और आरोपी कॉल सेंटर में नौकरी करता था, जानकारी में ये बात सामने आई कि आरोपी आफताब नया सिम लेकर एप पर हर बार नया एकाउंट बनाता और फिर लड़कियों से डेटिंग ऍप के जरिये दोस्ती करता था। हर युवती से दोस्ती करने के लिए वह अलग मोबाइल सिम का इस्तेमाल करता था। फिर उनसे मिलता और उनसे नजदीकी सम्बन्ध भी बनाता।
जब आफताब ने श्रद्धा को मार डाला उसके बाद उसने अपना मोबाइल हैंडसैट ओएलएक्स पर बेच दिया था और सिम को तोड़कर फेंक दिया था, जिसके बाद फिर नया मोबाइल खरीदा और उस नए फ़ोन को चला रहा था. आफताब की दरिंदगी ने सारी हदें पार कर दी थीं,आरोपी ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद वह आरी लेकर आया था। आरोपी ने खाना मंगाया और शव के साथ ही बैठकर खाना खाया था. वहीं इस मामले पर आज पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराने की कोर्ट में मांग करेगी, जाहिर है कि कोर्ट में पुलिस आफताब के नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर अपना पक्ष रखेगी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.