श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी दिल्ली पुलिस अब महरौली के एक तालाब को खाली करा रही है पुलिस ने रविवार को दिल्ली नगर निगम की मदद से दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके के तालाब को खाली कराने का काम शुरू किया नगर निगम के टैंकरों से पानी भरकर ले जाया गया, तालाब काफी बड़ा है और करीब 15-20 फुट तक गहरा होने की संभावना है।
रविवार की सुबह से ही पुलिस ने महरौली के तालाब से पंप के जरिये पानी निकलवाने का काम शुरू करा दिया था, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस तालाब को पूरी तरह से खाली कराएगी या कुछ स्तर तक उसका पानी निकाला जाएगा माना जा रहा है कि पुलिस श्रद्धा के सिर को खोजने के लिए गोताखोरों की मदद ले सकती है।
पिछले करीब एक हफ्ते से चल रही छानबीन के दौरान पुलिस को महरौली के जंगल से कुछ हड्डियां मिली हैं इनमें जांघ की हड्डी, कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी और घुटने का कैप शामिल है यह भी बताया गया है कि हड्डियों पर किसी पैने हथियार के निशान देखे जा सकते हैं कुछ रिपोर्ट्स में पुलिस को अब तक शरीर के 13 टुकड़े बरामद होने का दावा किया जा रहा है।
आरोप है कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की मई में हत्या कर दी थी और उसके शरीर के करीब 35 टुकड़े करके उन्हें कई दिनों में ठिकाने लगाया था शव के टुकड़ों को रखने के लिए उसने एक फ्रिज का इस्तेमाल किया था सोमवार 21 नवंबर को पुलिस आरोपी का नारको टेस्ट करा सकती है मंगलवार 22 नवंबर को दिल्ली पुलिस आफताब को अदालत के सामने पेश करेगी और तीसरी बार उसकी रिमांड लेने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पुलिस को मिलीं श्रद्धा की कौन-कौन सी हड्डियां? धारदार हथियार से काटे जाने के मिले चिन्ह
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…