नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर की हत्या करने वाले आफताब को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है. श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने आज प्रेस से बात की और इस दौरान उन्होंने आफताब को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से बात की. विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा की मौत से हमारा पूरा परिवार टूट चुका है, श्रद्धा की माँ पहले ही इस दुनिया से चली गई है. उन्होंने कहा कि बेटी की हत्या के कारण मेरी मनोस्थिति भी काफी खराब हुई है.
श्रद्धा के पिता ने आगे कहा, “दिल्ली पुलिस की तरफ से हमें भरोसा मिला है कि हमें न्याय मिलेगा. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी हमें इसका आश्वासन दिया.” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट के कुछ लोगों से उन्हें मदद नहीं मिली,उन्होंने उनकी बेटी के लिए सहयोग नहीं किया, जिसके लिए वो काफी दुखी भी हैं. उन्होंने कहा कि हम पुलिस की हर संभव मदद कर रहे हैं.
श्रद्धा के पिता ने कहा आफताब ने बड़ी ही बेरहमी से मेरी बेटी को मार डाला, उसके टुकड़े कर डाले हमें कुछ भी पता नहीं चल सका.आफताब पूनावाला ने जिस बेरहमी से मेरी बेटी की हत्या की, उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. श्रद्धा के पिता ने कहा, “मैं मांग करता हूं कि इस मामले की तह तक जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि किसने आफताब को ऐसी शिक्षा दी.”
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…
India News (इंडिया न्यूज), Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज…
Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री…