संबंधित खबरें
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई
प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं से कहा शर्ट उतारो…सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर लौटने को मजबूर हुईं लड़कियां, अभिभावकों ने डीसी ने की शिकायत
केमिकल फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था ड्रग्स का गोरखधंधा, शख्स ने कमाए करोड़ों, इस तरह पुलिस ने इस ‘काले कांड’ का किया पर्दाफाश
काली रात को एक घंटे में लड़की के साथ आसाराम ने क्या-क्या किया? वहीं से हुई विनाश की शुरुआत…मजबूर मां-बाप का लगा ऐसा श्राप
‘मेरे साथ संबंध बनाओ…’, जवान लड़कों को घर बुलाकर 70 साल की दादी ने की अजीब डिमांड, फिर कुछ ऐसा हुआ, कांप गई मुंबई!
फर्जीवाड़े का खुलासा:TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर 5 लाख की ठगी की कोशिश
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शव के टुकड़े बरामद न होना दक्षिण जिला पुलिस के लिए एक तरह की परेशानी का सबब बनता जा रहा है। ऐसे में महरौली पुलिस तो तलाशी कर ही रही है पर इसके साथ-साथ पूरे दक्षिण जिले की पुलिस को तलाशी अभियान में लगा दिया गया है। आपको बता दे पूरे दक्षिण जिले की पुलिस ने बुधवार सुबह ही अभियान शुरू कर दिया था और देर रात तक यह अभियान चलता रहा। जिसमें पुलिस आरोपी को साथ लेकर गई थी, पर पुलिस के हाथों कोई सफलता नहीं नहीं लगी थी।
आपको बता दें कि बुधवार को दक्षिण जिला पुलिस ने जंगल मे आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए थे। किसी को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया गया था, यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया गया। बता दें कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंगल के अंदर जंगली जानवरों के अवशेष भी मिल रहे हैं। ऐसे में पुलिस व जानवरों की हड्डियों में अंतर करना मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि आरोपी ये बता रहा है कि उसने शव के सभी टुकड़े महरौली के जंगल में फेंके हैं पर पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर व धड़ बरामद नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस को ये भी आशंका है कि आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कई और भी फेंके है। दरअसल दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को भी चलाया जाएया।
आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड आज बृहस्पतिवार को खत्म हो रही है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। जिसके बाद आरोपी की रिमांड और बढ़वाई जाएगी। क्योकि पुलिस को अभी और सबूत एकत्रित करने हैं। श्रद्धा के शव के और हिस्से भी बरामद करने हैं।
Also Read: ग्रेटर नोएडा: फर्नीचर मार्केट में आग लगने से हडकंप, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
Also Read: आफताब उतराखंड में फेंकना चाहता था श्रद्धा के टुकड़े, इस कारण बदला विचार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.