होम / Coaching Center Accident: दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसे के आरोपियों को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Coaching Center Accident: दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसे के आरोपियों को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Nidhi Jha • LAST UPDATED : August 23, 2024, 5:06 pm IST

Coaching Centre Accident

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Coaching Center Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कुछ दिन पहले बेसमेंट में पानी घुसने के कारण बड़ा हादसा हो गया था जिसमें 3 छात्रों ने अपनी जान गवा दी थी। बता दे कि पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बता दे कि तीन छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार चार सह-मालिकों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज ने चारों की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और वह उन्हें जमानत पर रिहा करने के पक्ष में नहीं हैं। इसलिए आरोपियों को जमानत नहीं दी जा सकती।

कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

9 अगस्त को सीबीआई ने जमानत याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल किया था। अदालत ने 7 अगस्त को सीबीआई को नोटिस जारी किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को इस मामले की जांच CBI को सौंप दी है। इससे पहले तीस हजारी कोर्ट की सेशन कोर्ट ने चारों सह मालिकों की जमानत याचिका का निपटारा करते हुए कहा था कि अब यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर हो गया है, इसलिए याचिका सीबीआई कोर्ट में दाखिल करें।

आरोपी न्यायिक हिरासत में

जमानत याचिका दाखिल करने वाले आरोपियों में तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह शामिल हैं। इस मामले में एक आरोपी और थार चालक मनुज कथूरिया को सेशन कोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है। 29 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने आरएयू के आईएएस स्टडी सर्किल के चारों सह मालिकों और थार चालक को गिरफ्तार किया था। 28 जुलाई को कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR

इन आरोपियों के अलावा दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग प्रबंधन, व्यवस्था देखने वाले निगम कर्मचारियों और अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय संहिता की धारा 105, 106(1), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। यह लाइब्रेरी RAU के IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में स्थित है। इस लाइब्रेरी में UPSC की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इस बेसमेंट में पढ़ रहे तीन छात्र अचानक आई बाढ़ में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bihar Politics: नवादा अग्निकांड पर मुकेश सहनी ने सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा?
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का पूरा हाल
इस अचूक उपाय को जो सिर्फ एक बार जिंदगी में करने की मेहनत ली कर, तो कभी नहीं आएगा हार्ट अटैक!
Chhattisgarh News: सीएम साय ने गिनाए ‘One Nation One Election’ के फायदे, PM मोदी को लेकर कही ये बात
NASA का ऐलान, आ रहा है पृथ्वी के करीब एक नया छोटा चंद्रमा? दो महीने के लिए नंगी आंखों से भी देख सकेगें मिनी मून
Doon Express News: दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर रखा लोहे का पोल
नहीं रूक रही हिजबुल्लाह की तबाही! इधर Hezbollah प्रमुख दे रहे थे Israel को कड़ी चेतावनी, उधर इजरायल ने कर दिया अपना काम
ADVERTISEMENT