होम / Live Update / Delhi Liquor scam case : दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी,सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार

Delhi Liquor scam case : दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी,सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 10, 2022, 2:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Liquor scam case : दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी,सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सोमवार को तीसरी गिफ्तारी की है। सीबीआई ने आबकारी मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया। अभिषेक के खिलाफ फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है।

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार को तीसरी गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। जिस मामले में अभिषेक की गिरफ्तारी हुई है उस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भीआरोपी हैं। अभिषेक के खिलाफ फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है। सीबीआई हेडक्वार्टर में उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक उन्हें आज ही संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।

मंत्रालय मैन के नाम से मशहूर मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी

दिल्ली के एलजी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। बाद में ईडी भी इसकी जांच में जुट गई। ईडी ने कुछ दिन पहले ही इस कथित घोटाले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों ने इस मामले दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के आवास व दफ्तरों पर छापेमारी की थी।

समीर और विजय की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी :

ज्ञात हो, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले की दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी जांच कर रही हैं। इस मामले में अब तक समीर महेंद्रू के अलावा विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह दोनों आरोपी जेल में हैं। अब अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद के साथ ही इस मामले में कुल तीन गिरफ्तारियां हो गई हैं।

Tags:

aapCBILGManish Sisodia

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT