ADVERTISEMENT
होम / Top News / Delhi Liquor Scam: अपने उपर लगे आरोपों पर राघल चढ्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बातें

Delhi Liquor Scam: अपने उपर लगे आरोपों पर राघल चढ्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बातें

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : May 2, 2023, 3:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Liquor Scam: अपने उपर लगे आरोपों पर राघल चढ्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बातें

India News

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Liquor Scam Delhi: दिल्ली आबकारी नीति (excise policy) मामले में ईडी की ओर से एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट (supplementary charge sheet) जारी की गई है। ईडी की इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं इस चार्जशीट में दिल्ली शराब घोटाले के जांच की में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है। इसी कड़ी में अब राघव चड्ढा ने अपना पक्ष रखा है और उन्होनें इस सबको ग़लत और भ्रमात्मक है करार दिया है।

जो भी रिपोर्ट आई है वो गलत है- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने अपने बयान में कहा कि सबसे पहले मैं ये साफ करना चाहता हूं कि सुबह से जो भी रिपोर्ट किया जा रहा है वो ग़लत और भ्रमात्मक है, ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम गवाह या आरोपी के नाम पर नहीं है, लेकिन फिर भी सुबह से मेरा नाम चलाया जा रहा है जोकि तथ्यात्मक ग़लत है, मेरे नाम और छवि को खराब कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

ना मैं गवाह हूं और ना ही आरोपी- राघव चड्ढा 

इसी कड़ा में राघव चड्ढा ने आगे कहा कि मैं इस मामले में ना गवाह हूं ना ही आरोपी, मेरा पक्ष जाने बिना ऐसी खबर चलाई गई, इसके पीछे राजनीतिक कारण हैं इसके लिए क़ानूनी कार्रवाई की जा सकता है। मीडिया के लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि एक व्यक्ति के लिए उसकी छवि ही सबकुछ होता है, जिसे बिना मेरे पक्ष के छापा या दिखाया गया, मुझे आरोपी के तौर पर बताया गया, उसे ठीक कर लें वर्ना मुझे कानून कार्रवाई करनी पड़ेगी।

भाजपा मेरा नाम खराब करना चाहती है- राघव चड्ढा 

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि भाजपा मेरा नाम खराब करने की कोशिश कर रही है क्योंकि मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं। मेरे नेता अरविंद केजरीवाल ने मुझे पंजाब में जिम्मेदारी दी वहां हमारी सरकार बनी, गुजरात में सहप्रभारी बनाया गया वहां से हम राष्ट्रीय पार्टी बने, अरविंद केजरीवाल के सभी सिपाहियों को परेशान किया जा रहा है। भाजपा का काल अरविंद केजरीवाल है, कंस की तरह भाजपा को भी पता है कि अरविंद केजरीवाल उनका काल है।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बड़ा दावा, राघव चड्ढा भी थे दिल्ली शराब घोटाले में शामिल?

Tags:

Arvind Kejriwalbreaking newsDelhi Excise Policy CaseDelhi liquor scamEDindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finalsManish SisodiaRaghav ChaddhaRaghav Chadha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT