संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
(दिल्ली) : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का मेयर के चुनाव एक बार फिर टल गया। बता दें, हंगामे की वजह से दूसरी बार भी दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं हो सका। MCD सदन आज दूसरी बार भी स्थगित हो गया। अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। मालूम हो, सदन में AAP-BJP पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। हालात इस कदर बिगड़ गए कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। चुनाव स्थगित होने की वजह से सदन में खूब हंगामा हुआ। हंगामे की आशंका के मद्देनजर सदन में भारी तादाद में मार्शल, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की तैनाती की गई थी। निगम में इसके अलावा दिल्ली पुलिस और CISF के जवान भी मौजूद थे। वहीं MCD सदन स्थगित होने पर आम आदमी पार्टी आज ही चुनाव करवाने की मांग पर अड़ी हुई है।
बता दें, महापौर और उपमहापौर का चुनाव नगर निगम चुनाव के बाद निर्वाचित 250 सदस्यों की छह जनवरी को हुई पहली बैठक में किया जाना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के एक दूसरे से भिड़ जाने और हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, जिस कारण महापौर तथा उपमहापौर का चुनाव नहीं हो सका था। बता दें कि आम आदमी पार्टी तरफ से शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से रेखा गुप्ता मैदान में हैं।
Delhi | Heavy Security deployed inside Civic Centre, MCD Headquarters ahead of the elections to the coveted posts of Mayor, Deputy Mayor of the Municipal Corporation of Delhi and Six members of the Standing Committee from the House. pic.twitter.com/7QsMk8dKuK
— ANI (@ANI) January 24, 2023
मालूम हो दिल्ली नगर निगम चुनाव में चुने पार्षदों में से किसी एक को मेयर चुना जाता है। मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है, जबकि नगर निगम के चुनाव हर पाँच साल बाद होते हैं। नगर निगम के पाँच साल के कार्यकाल में पहले और चौथे साल का मेयर का पद महिला पार्षद के लिए आरक्षित होता है। वहीं, दूसरे वर्ष और पाँचवे वर्ष का कार्यकाल जनरल, तीसरे वर्ष का अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होता है। इस बार आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में इस बार दिल्ली को महिला मेयर मिलना तय है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.