होम / दिल्ली / Delhi Metro: मेट्रो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख यात्रियों ने किया सफर

Delhi Metro: मेट्रो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख यात्रियों ने किया सफर

BY: Nidhi Jha • LAST UPDATED : August 22, 2024, 1:48 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Metro: मेट्रो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख यात्रियों ने किया सफर

Delhi Metro

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने 20 अगस्त 2024 यानी रक्षाबंधन के दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दे कि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। ये परिवहन नेटवर्क के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन रहा। सोमवार को 77,48,838 यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया। इसके साथ ही डीएमआरसी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने आम दिनों से ज्यादा मेट्रो चलाई थीं।

77 लाख यात्रियों ने किया सफर

विशेष त्योहार के अवसर पर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रक्षाबंधन के दिन कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। यह फैसला डीएमआरसी के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। हर दिन की तुलना में अधिक मेट्रो सेवा होने के कारण इस दिन लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वे आराम से यात्रा कर पाए। 19 अगस्त 2024 से कुछ दिन पहले यानी 13 अगस्त को 72 लाख से अधिक लोगों ने मेट्रो से यात्रा की। इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ होगी। मंगलवार को मेट्रो में 77 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया।

Also Read: Doctors Strike: दिल्ली में डॉक्टरों की 11वें दिन भी हड़ताल जारी, सुप्रीम कोर्ट ने की अपील

मेट्रो स्टेशन पर की गई थी विशेष तैयारियां

रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है। इस साल भी त्योहार के अवसर पर ज्यादातर लोगों ने सार्वजनिक परिवहन खासकर मेट्रो का इस्तेमाल किया है। राखी से एक दिन पहले 5 लाख से अधिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था पर दबाव पड़ने की संभावना थी। इसलिए इस विशेष दिन पर लोगों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई थी। रक्षाबंधन के दिन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की खुशी साफ नजर आई। परिवार एक दूसरे को उपहार दे रहे थे। इस दिन मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की खुशी साफ नजर आई।

Tags:

DelhiDelhi Metrodelhi newsIndia newsindianewsmetrotoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT