Delhi News: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में रिक्तियों में भर्ती में हो रही देरी की वजह को लेकर समीक्षा बैठक की है। तो वहीं, इस बैठक में एलजी ने दिसंबर 2024 तक इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आदेश दे दिए हैं।
खबरों के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भर्ती और रिक्तियों की स्थिति की समीक्षा बैठक की है। एनसीसीएसए की बैठक नहीं होने के कारण से यूपीएससी के द्वारा चयनित हुए 23 डॉक्टरों की भारी कमी के बाद भी नियुक्ति नहीं हो रही है। वहीं, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मुख्यमंत्री के न्यायिक हिरासत में होना है।
तो वहीं, एलजी ने इस समस्या का समाधान निकालने का भी आदेश दिया है। वहीं, इसके अलावा भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार के अस्पतालों और उनके सहयोग से चलाये जाने वाले मेडिकल कॉलेजों में टीचिंग स्पेशलिस्ट कैडर में सीएचएस के द्वारा नियुक्तियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा भारत सरकार को पत्र लिखा जायेगा।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, डीएसएसएसबी और यूपीएससी नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के करीब 3500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। वहीं इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिसंबर 2024 तक इस प्रक्रिया को पूरी करने के आदेश दिए हैं।
Also Read:APP सांसद संजय सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुराने मामले में गिफ्तारी के आदेश!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.