होम / Delhi News: स्कूल की एक छात्रा पर गिरा लोहे का गेट, छात्रा की हुई मौत घर में दर्द का माहौल।

Delhi News: स्कूल की एक छात्रा पर गिरा लोहे का गेट, छात्रा की हुई मौत घर में दर्द का माहौल।

Divya Gautam • LAST UPDATED : September 13, 2022, 7:27 pm IST

दिल्ली के खजूरी खास में 13 साल की छात्रा के ऊपर लोहे का गेट गिरने से मौत हो गई। छात्रा अपनी अन्य दो दोस्त के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान छात्रा पर बिजली विभाग (बीएसईएस) के ऑफिस का लोहे गेट गिर गया। बच्ची को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छठी क्लास में पढ़ती थी छात्रा।

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा का नाम डोली है, जिसके पिता विजय पाल ऑटो चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी राजकीय बाल विद्यालय में 6वीं क्लास में पढ़ती थी। सोमवार को वह जब स्कूल से लौटते वक्त रोड क्रॉस कर रही थी तो बिजली विभाग के पावर हाउस के पास उसके ऊपर गेट गिर गया।

डोली के पिता का आरोप।

डोली के पिता का आरोप है कि हॉस्पिटल में इतनी लापरवाही बरती गई कि लड़की को कोई नहीं देख रहा था, मैंने रैफर करने के लिए कहा तो एंबुलेस नहीं मिली। दो और बच्चों को भी चोट आई थी। बाद में हमने 100 नंबर पर कॉल की। डॉक्टर की लापरवाही है और हमारे साथ न्याय होना चाहिए।

पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

छात्रा को इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि छात्रा के शव को गुरुतेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Health tips: अगर गाय-भैंस का दूध पीना नही है पसंद, तो पिएं काजू का दूध मिलेंगे अनेक फायदे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT