होम / दिल्ली / Weather Update: बारिश के लिए हो जाएँ तैयार, 'इयान' तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर तक दिखाई दे सकता है

Weather Update: बारिश के लिए हो जाएँ तैयार, 'इयान' तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर तक दिखाई दे सकता है

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : September 30, 2022, 1:13 pm IST
ADVERTISEMENT
Weather Update: बारिश के लिए हो जाएँ तैयार, 'इयान' तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर तक दिखाई दे सकता है

Get ready for rain, the effect of ‘Ian’ storm can be seen up to Delhi-NCR.

(इंडिया न्यूज़, Get ready for rain, the effect of ‘Ian’ storm can be seen up to Delhi-NCR): मानसून का सीजन आमतौर पर जुलाई से सितंबर के बीच रहता है। मानसून दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से विदा हो गया है। इस बीच मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिरसे मौसम करवाट बदल सकता है। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है, लेकिन इसका मानसून से कोई लेना-देना नहीं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिन और अच्छे स्तर पर बारिश होने के आसार हैं। संभावित बारिश के पीछे ‘इयान’ तूफान का असर बताया जा रहा है। स्काईमेट वेदर के अनुसार साउथ चाइना सी से उठा इयान तूफान दुनिया के विभिन्न देशों को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने के आसार हैं।

स्काईमेट वेदर के विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा कि मानसून खत्म होने के बावजूद बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चार या पांच अक्टूबर से दो-तीन दिन वर्षा हो सकती है। इसके चलते वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है। दरअसल, पिछले कई दिनों से हल्की बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण काबू में था,लेकिन बारिश थमते से वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने लगा है.

Tags:

Delhi-NCR NewsDelhi-NCR Weather ForecastDelhi-NCR Weather ReportLatest Delhi NCR News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT