होम / दिल्ली / रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'अपने गालों पर बात …'

रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'अपने गालों पर बात …'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 8, 2025, 4:48 pm IST
ADVERTISEMENT
रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'अपने गालों पर बात …'

India News (इंडिया न्यूज़) priyanka gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें जवाब दिया कि ये सब बेकार की बातें हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि दिल्ली चुनाव में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

नीतीश कुमार को इन 3 भरोसेमंदों ने अचानक दिया धोखा, पलट गई बिहार की राजनीति, ये 2 बम भी फटे

‘अपने गालों पर बात नहीं की’

प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए रमेश बिधूड़ी के बयान पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि यह बेतुका बयान है। फिर हंसते हुए कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उन्होंने अपने गालों की बात नहीं की।’ जब उन्हें बताया गया कि बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद भी जताया है तो प्रियंका ने कहा, ‘ये बेकार की बातें हैं, दिल्ली में चुनाव हैं, जरूरी मुद्दों पर बात होनी चाहिए।’

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था?

बता दें, रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही मैं कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा।

Delhi Election: अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस आई एक्शन में! पढ़िए यहां

Tags:

Priyanka Gandhiramesh bidhuri remark over priyanka gandhiप्रियंका गांधीरमेश बिधूड़ीरमेश बिधूड़ी प्रियंका गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT