होम / दिल्ली / दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर केजरीवाल ने जाहिर की चिंता, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर केजरीवाल ने जाहिर की चिंता, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 14, 2024, 12:56 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर केजरीवाल ने जाहिर की चिंता, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal

India News (इंडिया न्यूज़), Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में लिखा है। केजरीवाल ने अमित शाह से मुलाकात कर राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि कानून व्यवस्था आम आदमी पार्टी के अधीन है, लेकिन हमें इससे जुड़े मुद्दों पर भी गृह मंत्री से चर्चा करनी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली अब अपराध की राजधानी के रूप में जानी जाने लगी है।

केजरीवाल ने जाहिर की चिंता

भारत के 19 मेट्रो शहरों में से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में दिल्ली सबसे आगे है। ऐसे में यह देश में नंबर वन है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हत्या के मामलों में भी दिल्ली पहले पायदान पर है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हत्या और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं। दिल्ली में जबरन वसूली करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकीअरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं।

आदिवासी महिला लहरी बाई अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष की ब्रांड एंबेसडर, जाने इन की बीज संरक्षण की प्रेरणा

ड्रग्स से जुड़े अपराधों में भी बोले केजरीवाल

ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पूरी दिल्ली के लोगों का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता है। दिल्ली अब देश-विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जाने लगी है। दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक और ईमेल सामने आया है। आरके पुरम डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्कूल में बम की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की कुल तीन धमकी ईमेल के जरिए मिली हैं।

 

पहली शादी से मिला गम लग गई शराब की लत, गैर महिलाओं से संबंध, Vinod Kambli का करियर खा गई उनकी ये बुरी आदतें

Tags:

Aam Aadmi Party Arvind KejriwalBreaking India NewsHome Minister Amit Shahincreasing cases crime in DelhiIndia newsindianewsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT