संबंधित खबरें
दिल्ली में नए साल पर नशे का जाल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
'इनके पास न कोई सीएम चेहरा, न कोई एजेंडा…', AAP के खिलाफ BJP के आरोप पत्र पर केजरीवाल ने दिया जवाब
Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतार सकती है BJP, चर्चा में ये नाम आगे
किसान नेता ने मांगा आम जनता से समर्थन, प्रधानमंत्री को दिया अल्टीमेटम
दिल्ली स्कूलों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकियां,पुलिस ने उठाया अनोखा कदम
Delhi News: दिल्ली में 24 प्रतिशत पूर्वांचलियों पर लगी सभी की नज़रे! सियासत में बढ़ रही हलचल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Abnormal Rain)। असामान्य बारिश की वजह से खरीफ सीजन वाली फसलों की बोआई पिछड़ रही है। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की खेती गत साल के मुकाबले लगभग 24 फीसद घट गई है। इसी तरह तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने पर जोर देने के बावजूद 20 फीसद से अधिक की बोआई में कमी आई है।
इसे लेकर कृषि व खाद्य मंत्रालय चिंता में पड़ गया है। लेकिन दूसरी ओर मौसम विभाग के ताजा पूवार्नुमान के अनुसार अगले सप्ताह तक खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे खरीफ की खेती को रफ्तार मिल सकती है।
-इस साल अभी तक धान की खेती गत साल के मुकाबले लगभग 24 फीसद कम हुई है।
– पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मानसून की बारिश 25 से 45 फीसद कम हुई है।
-सोयाबीन और अरंडी की खेती में 21.24 फीसद और 39.72 फीसद की कमी आई है।
चालू खरीफ सीजन की फसलों की बोआई के लिए जून से जुलाई का पहला पखवाड़ा अहम होता है। जून महीने के पहले पखवाड़ा में 30 फीसद तक कम बारिश हुई, जबकि पूरे माह के दौरान आठ फीसद कम बरसात हुई है। इससे खेती प्रभावित हुई है। जुलाई का पहला सप्ताह समूचे पश्चिमी व मध्य भारत मेंं भारी बारिश हुई है। बारिश की कमी से यह क्षेत्र उबर गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में 50 फीसद कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मानसून की बारिश 25 से 45 फीसद कम हुई है। लिहाजा यहां खरीफ की खेती प्रभावित हुई है।
कृषि मंत्रालय के ताजा बोआई आंकड़ों के अनुसार धान की रोपाई मात्र 72 लाख हेक्टेयर में हो सकी है। दरअसल, बिहार, समूचे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश नहीं हुई है। इससे यहां धान की रोपाई प्रभावित हुई है। सामान्य तौर पर हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में धान की रोपाई मई के आखिरी सप्ताह से चालू हो जाती थी।
धान की खेती का रकबा घटने पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछले दिनों खाद्य मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों के खाद्य मंत्रियों से कहा कि धान की खेती का रकबा 16 फीसद तक घट गया है। राज्यों को इसमें पहल करते हुए धान की खेती को बढ़ाना होगा। खाद्य सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।
कृषि मंत्रालय के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार तिलहनी फसलों की खेती का रकबा 77.80 लाख हेक्टेयर पहुंच चुका है। लेकिन गत खरीफ सीजन के अब तक के बोआई आंकड़े 97.56 लाख हेक्टेयर से कम है। 20.26 लाख हेक्टेयर रकबा घटा है। सोयाबीन और अरंडी की खेती में 21.24 फीसद और 39.72 फीसद की कमी आई है।
हालांकि दलहनी फसलों की खेती की रफ्तार सही चल रही है। इन फसलों की बोआई कम बारिश में भी संभव है। लेकिन अरहर की खेती 28.58 फीसदम कम हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में अच्छी बरसात हो सकती है। जबकि हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके बाद इन राज्यों में खरीफ सीजन की खेती रफ्तार पकड़ेगी। अब अगले सप्ताह तक स्थिति पर नजर रखनी होगी।
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट आज करेगा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.