होम / दिल्ली / ACP Son Murder: खूबसूरत लड़की ने बदली दो युवकों की किस्मत, लव ट्रायंगल में हत्या का खौफनाक मामला

ACP Son Murder: खूबसूरत लड़की ने बदली दो युवकों की किस्मत, लव ट्रायंगल में हत्या का खौफनाक मामला

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 25, 2024, 2:21 pm IST
ADVERTISEMENT
ACP Son Murder: खूबसूरत लड़की ने बदली दो युवकों की किस्मत, लव ट्रायंगल में हत्या का खौफनाक मामला

ACP Son Murder

India News (इंडिया न्यूज),ACP Son Murder: दिल्ली पुलिस ने एक दिलचस्प और भयावह मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक एसीपी के बेटे की हत्या एक लव ट्रायंगल के चलते हुई। मुख्य आरोपी विकास, तीस हजारी कोर्ट में मुंशी था, जबकि मृतक लक्ष्य भी वहीं वकील था। दोनों की एक खूबसूरत युवती से जान-पहचान थी, जिसके चलते विकास ने लक्ष्य को खत्म करने की साजिश रची।

अंतिम लोकेशन हरियाणा के एक नहर के पास मिला

22 जनवरी को, लक्ष्य का अंतिम लोकेशन हरियाणा के एक नहर के पास मिला। हत्या की जानकारी पाते ही दिल्ली पुलिस ने 12 टीमों के माध्यम से सर्च अभियान शुरू किया। जांच में पता चला कि शव को नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने 28 जनवरी को विकास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। गौरतलब है कि हत्या के पीछे पैसे की लेन-देन नहीं, बल्कि युवती की चाहत थी। विकास को डर था कि कहीं लक्ष्य युवती को पसंद न करने लगे। विवाह समारोह से लौटते समय, उन्होंने लक्ष्य की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

Delhi Dengue Cases Alert: दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के बढ़े मामले, मच्छरों को पनपने दिया तो लगेगा जुर्माना

53 गवाहों के बयान शामिल

पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है, जिसमें 53 गवाहों के बयान शामिल हैं। शव को खोजने के लिए किए गए सर्च ऑपरेशन में 15 किलोमीटर के दायरे में कई दिन तक प्रयास किए गए, जब तक कि अंततः नहर से एसीपी के बेटे का शव नहीं मिला। यह मामला दिल्ली में एक गंभीर घटना के रूप में उभरा है, जो न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक चेतावनी भी है।

Sikar News: प्रेम विवाह करना लड़के को पड़ा भारी, लड़की के परिजनों ने लाठी-सरियों से पीटा

 

Tags:

chargesheetDelhi Crimedelhi newsDelhi PoliceIndia newsindia news hindiMurderSonipat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT