India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi News:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नजदीकी रघु उर्फ अमरजीत को गिरफ्तार किया है। अमरजीत को साल 2019 में अदालत से जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद अमरजीत भाग गया था. आरोप है कि फरारी के दौरान उसने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस भगोड़े अमरजीत की खोज कर रही थी। आखिरकार क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिल गयी।
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार नीरज बवाना गैंग की नीतू दाबोदिया गैंग से अदावत चल रही थी। 2014 में दोनों गैंग के बीच जबरदस्त शूटआउट हुआ था। नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में हुई गैंगवार में 2 लोगों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने नीरज बवाना गैंग के रघु उर्फ अमरजीत, परवेश मान, नवीन उर्फ बाली, नवीन अशोक और सन्नी को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नीरज बवाना और नीतू दाबोदिया गैंग के बीच हुई गैंगवार में दर्जनों लोगों की जान चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुश्मनी का बदला लेने के बाद दोनों गैंग 1 दूसरे पर हमले करते हैं। गैंगवार ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी। पुलिस के अनुसार जेल में बंद अमरजीत ने अदालत से जमानत की गुहार लगाई। साल 2019 में अदालत ने गैंगस्टर नीरज बवाना के सहयोगी को जमानत दे दी। जेल से बाहर आने के बाद अमरजीत फरार हो गया। अदालत में पेश नहीं होने पर भगोड़ा घोषित किया गया। फरारी में भी आरोपी ने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
नाइजीरिया पहुंचे PM Modi को दी गई 21 तोपों की सलामी, स्वागत का ये अंदाज देख गद-गद हो गए सभी भारतीय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.