इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Amarnath Pilgrimage : अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शनों के बारे में सोच रहें हैं और यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहें हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा की तारीख का ऐलान हो गया है।
इस बार यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है। बता दें कि यह यात्रा 43 दिन चलेगी। जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर आफिस की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। Amarnath Pilgrimage
वहीं लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ एक बैठक की गई थी। बैठक के बाद यात्रा की तारीख फाइनल की गई।
बता दें कि 2019 में जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेकर केंद्र शासित प्रदेश में शामिल करने की प्रक्रिया के दौरान अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी थी। इसके अलावा पिछले दो साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रही और सांकेतिक तौर पर ही अमरनाथ यात्रा हुई।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि 30 जून से यात्रा शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन यात्रा का समापन होगा।
गौरतलब है कि हर साल लाखों लोग देश और अन्य देशों से बाबा अमरनाथ की यात्रा में शामिल होते हैं। इस यात्रा का जिम्मा राज्य सरकार का होता है। Amarnath Pilgrimage
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार जो यात्रा करना चाहता है उसे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की ये प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बोर्ड के निदेर्शों के अनुसार एक दिन में 20 हजार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
इसके अलावा आप यात्रा के दिनों में भी काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य किया गया है। Amarnath Pilgrimage
Read More : Crime : पत्नी और दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर खाया जहर, जाने पूरा मामला?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.