होम / दिल्ली / Anti Narcotics Squad: दिल्ली में एंटी नार्कोटिक्स दस्ते की होगी बड़ी कार्रवाई! 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Anti Narcotics Squad: दिल्ली में एंटी नार्कोटिक्स दस्ते की होगी बड़ी कार्रवाई! 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 13, 2024, 1:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Anti Narcotics Squad: दिल्ली में एंटी नार्कोटिक्स दस्ते की होगी बड़ी कार्रवाई! 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Anti Narcotics Squad will take big action in Delhi

India News (इंडिया न्यूज), Anti Narcotics Squad: दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान पवन यादव और विकास यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। बता दें, पुलिस ने उनके पास से 21 किलोग्राम गांजा भी जांच के दौरान बरामद किया है।

Delhi Assembly elections 2025: दिल्ली कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद BJP ने दी तीखी प्रतिक्रिया

गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी वीचित्र वीर ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करों पर निगरानी के लिए तकनीकी और मानवीय प्रयास तेज कर दिए थे। इस मामले में गुप्त सूत्रों ने पुलिस की मदद की। बताया गया है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहार से दो तस्कर हाई क्वालिटी का गांजा लेकर दिल्ली आ रहे हैं और सूचना के आधार पर पुलिस एक्टिव हो गई कार्रवाई शुरू की। साथ ही, सूचना के आधार पर एसीपी ऑपरेशन अरविंद यादव और एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनुज यादव के नेतृत्व में एक खास टीम का गठन हुआ।

ट्रैप लगाकर तस्कर आए पकड़ में

पुलिस ने जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास ट्रैप लगाकर दोनों तस्करों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, तस्कर रिक्शा से वहां पहुंचे थे और उनके पास दो बैग थे, जिनमें क्रमशः 6.228 और 14.792 किलोग्राम गांजा मिला। ऐसे में, मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस की खास टीम ने जब्त किए गए गांजे को सीज कर जनकपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तस्करी के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Kharge vs Dhankar: राज्यसभा में दो दिग्गजों में जबरदस्त बवाल, किसान…मजदूर और खून पर घमासान

Tags:

Anti Narcotics Squad

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT