होम / दिल्ली / फिर आयी अरविंद केजरीवाल को ऑटोवालों की याद, सरकार बनने पर इन पांच गारंटियों का दिया आश्वासन

फिर आयी अरविंद केजरीवाल को ऑटोवालों की याद, सरकार बनने पर इन पांच गारंटियों का दिया आश्वासन

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 10, 2024, 5:00 pm IST
ADVERTISEMENT
फिर आयी अरविंद केजरीवाल को ऑटोवालों की याद, सरकार बनने पर इन पांच गारंटियों का दिया आश्वासन

India News (इंडिया न्यूज),Arvind kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटो चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में दोबारा उनकी सरकार बनने पर ऑटो चालकों को पांच गारंटी दी हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार बनी तो हर ऑटो चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा होगा। बेटी की शादी के लिए एक लाख की मदद दी जाएगी। यूनिफॉर्म के लिए साल में दो बार 2500 रुपये दिए जाएंगे। ऑटो चालकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। ‘पूछो ऐप’ फिर से शुरू किया जाएगा।

‘किसी के बाप का हिंदुस्तान…’, बजरंग दल के विरोध का दिलजीत ने राहत इंदौरी की शायरी से दिया तगड़ा जवाब

ऑटो चालक नवनीत के घर लंच

आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने कोंडली में ऑटो चालक नवनीत कुमार के घर पर दोपहर का खाना खाया था। ऑटो चालक नवनीत ने आईएएनएस को बताया कि हमें बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल हमारे घर आए। हमने उनके लिए देसी खाना बनाया और उन्होंने वही खाया। हमने उनसे परिवार जैसी बातचीत की। हमने नहीं सोचा था कि कोई हमारे दर्द को हमारे महसूस करने से पहले जान जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही उसका समाधान कर दिया। उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं।

ऑटो चालक की पत्नी पूजा देवी ने आईएएनएस को बताया कि अरविंद केजरीवाल हमारे घर आए, हमें बहुत खुशी हुई। अरविंद केजरीवाल का हमारे घर आना हमारे लिए एक सपने जैसा लग रहा था। लेकिन वह हमारे घर आए और दोपहर का खाना खाया।

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कल (सोमवार) एक ऑटो चालक रमेश कुमार की कहानी सुनकर मेरा दिल खुशी से भर गया। उनकी बेटी ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पढ़कर शिक्षिका बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है। यह बाबा साहेब के उस सपने की जीत है, जिसमें उन्होंने शिक्षा के माध्यम से गरीब परिवारों की किस्मत बदलने का सपना देखा था।”

बर्थडे पर सौतन हेलन संग हाथ पकड़ खूब झूमी सलमान खान की मां सलमा, क्यूट बॉन्डिंग देख खुश हुए लोग!

Tags:

aapAAP Arvind KejriwalAuto DriverDelhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT