होम / दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अठावले की पार्टी ने उतारे अपने 15 उम्मीदवारों को!, केजरीवाल के खिलाफ कौन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अठावले की पार्टी ने उतारे अपने 15 उम्मीदवारों को!, केजरीवाल के खिलाफ कौन?

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 11, 2025, 3:14 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अठावले की पार्टी ने उतारे अपने 15 उम्मीदवारों को!, केजरीवाल के खिलाफ कौन?

Athawale’s party has fielded 15 candidates for Delhi Assembly elections

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) (RPI-A) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने 11 जनवरी को 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को मैदान में उतारा गया है। बता दें, इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होगा, जहां बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं।

70 विधानसभा पर 5 फरवरी को होगा मतदान

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी। बता दें, एनडीए की सहयोगी RPI(A) ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से चार महिलाएं भी शामिल हैं। चुनावी माहौल में दिल्ली की सियासत में काफी हलचल मची हुई है।

पढ़िए RPI(A) के उम्मीदवारों की सूची:
1. सुल्तानपुर माजरा (एससी) – लक्ष्मी
2. कोंडली (एससी) – आशा कांबले
3. तिमारपुर – दीपक चावला
4. पालम – वीरेंद्र तिवारी
5. नई दिल्ली – शुभी सक्सेना
6. पटपड़गंज – रणजीत
7. लक्ष्मी नगर – विजय पाल सिंह
8. नरेला – कन्हैया
9. संगम विहार – तजिंदर सिंह
10. सदर बाजार – मनीषा
11. मालवीय नगर – राम नरेश निशाद
12. तुगलकाबाद – मंजूर अली
13. बदरपुर – हर्षित त्यागी
14. चांदनी चौक – सचिन गुप्ता
15. मटियाला महल – मनोज कश्यप

बताया गया है कि, RPI(A) की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को मंजूरी दी। इस पार्टी ने सुल्तानपुर माजरा, कोंडली, तिमारपुर, पालम, नई दिल्ली और अन्य प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी उतारकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में RPI(A) की एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि यह पार्टी चुनावी समीकरणों को कैसे प्रभावित करती है।

हिमाचल के चंबोह में इतने माह में तैयार होगा पुल, इन गांवो को मिलेगा…

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT