होम / दिल्ली / अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान! छात्रों को मिलेगा फ्री बस पास और मेट्रो में छूट

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान! छात्रों को मिलेगा फ्री बस पास और मेट्रो में छूट

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 17, 2025, 12:29 pm IST
ADVERTISEMENT
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान! छात्रों को मिलेगा फ्री बस पास और मेट्रो में छूट

Students will get free bus pass and discount in metro

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में आप की चौथी बार सरकार बनती है, तो छात्रों को बड़ी राहत दी जाएगी। ऐसे में, दिल्लीवासियों की सुविधा को देखते हुए केजरीवाल ने चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है।

Bihar Politics: ‘लालूजी क्यों है पोस्टर से गायब?’ जेडीयू ने बता दी वजह, तेज हुई सियासी जंग

जानिए डिटेल में

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर छात्रों को मुफ्त बस पास दिया जाएगा, ताकि वे दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में फ्री यात्रा कर सकें। इसके अलावा, मेट्रो में सफर करने पर छात्रों को 50% छूट का लाभ दिया जाएगा, आगे उन्होंने यह भी कहा, “दिल्ली के छात्र अपनी पढ़ाई के लिए मेट्रो और बसों पर निर्भर हैं। उनके परिवारों पर वित्तीय बोझ कम करना हमारी प्राथमिकता है। इससे छात्रों को न सिर्फ सुविधा होगी, बल्कि उनका भविष्य बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।”

AAP शिक्षा और छात्रों के कल्याण में हमेशा आगे- केजरीवाल

घोषणा के साथ-साथ पूर्व सीएम ने यह दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार हमेशा से शिक्षा और छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। यह ऐलान चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा बन सकता है, क्योंकि यह छात्रों और उनके परिवारों को सीधे फायदा पहुंचाने वाला कदम है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मेट्रो में सफर करने पर रियायत दी जाएगी। आगे उन्होंने कहा, “दिल्ली के छात्रों के लिए परिवहन को सुलभ और सस्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

नर्सिंग घोटाले से जुड़ी फाइलें और CCTV फुटेज गायब, 3 कमरों में जारी नर्सिंग की शिक्षा

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT