होम / दिल्ली / महिलाओं को बड़ी सौगात! AAP सरकार ने महिला सम्मान योजना को दी मंजूरी, हर महीने मिलेंगे हजार रूपए

महिलाओं को बड़ी सौगात! AAP सरकार ने महिला सम्मान योजना को दी मंजूरी, हर महीने मिलेंगे हजार रूपए

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 12, 2024, 1:30 pm IST
ADVERTISEMENT
महिलाओं को बड़ी सौगात! AAP सरकार ने महिला सम्मान योजना को दी मंजूरी, हर महीने मिलेंगे हजार रूपए

AAP government approves Mahila Samman Yojana

India News (इंडिया न्यूज), AAP government approves Mahila Samman Yojana: दिल्ली की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। बता दें, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना है।

Cm Bhajan Lal Sharma : युवाओं के लिए खुशखबरी! CM भजनलाल आज देंगे हजारों नौकरियां

कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

जानकारी के लिए बता दें, आज सुबह हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई। इसके अलावा, इससे पहले वित्त विभाग ने इस पर कुछ आपत्तियां जताई थीं, लेकिन अब इस योजना को लागू करने का निर्णय ले लिया गया है। इसके लिए चालू वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान* भी किया गया है।

जानें इस योजना का लाभ

– योजना का लाभ 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगा।
– लाभार्थी महिला सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए।
– इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो महिलाएं इनकम टैक्स नहीं देती हैं।
– वे महिलाएं, जो किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना का हिस्सा नहीं हैं, इस योजना के लिए पात्र होंगी।

जानें योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

– योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को एक फॉर्म भरना होगा।
– फॉर्म के बाद उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा कि वे किसी सरकारी योजना या पेंशन का हिस्सा नहीं हैं और इनकम टैक्स पेयर नहीं हैं।
– इस आवेदन के साथ आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देना अनिवार्य होगा।

इस मंजूरी को महिलाओं के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार का मानना है कि 1000 रूपए की मासिक सहायता से महिलाएं अपने व्यक्तिगत खर्च पूरे कर पाएंगी। साथ ही, पढ़ाई, कोचिंग या अन्य आवश्यकताओं में भी यह मददगार साबित होगी। इस फैसले के तहत दिल्ली सरकार ने भरोसा जताया है कि यह कदम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

Jhansi Crime News: झाँसी में NIA की बड़ी कार्रवाई, मदरसा शिक्षक के घर विदेशी फंडिंग के मामले में छापेमारी

Tags:

AAP government approves Mahila Samman Yojana

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT